वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Two of swords
पूर्व की कोई अशुभ घटना की यादें मन को बेचैन कर सकती हैं. किसी के प्रति आपका प्रेम मन को व्याकुल कर रहा हैं. अतीत की यादों के कारण वर्तमान जीवन प्रभावित हो सकता हैं. अपने मन की दुविधा को किसी करीबी व्यक्ति के साथ साझा करना उससे बाहर निकलने का हल ढूंढने में मदद करेगा. अवरोध किसी प्रश्न का उत्तर नहीं होते हैं. इनसे बाहर निकलकर ही सफलता को प्राप्त किया जा सकता हैं. जीवन में असंतुलन नकारात्मकता और असफलता को लेकर आ सकता हैं. अपने विचारों में सकारात्मकता लाइए और जीवन को संतुलित करने की कोशिश कीजिए. अगर किसी के साथ लंबे समय से विवाद की स्थिति बनी हुई हैं. तो उसकी तरह दोस्ती का हाथ बढ़ाकर अपने भय पर काबू कर सकते हैं. यदि आप किसी स्थिति में समय पर फैसला नहीं करेंगे. तो यह भी संभव हैं, कि परिस्थितियों का फैसला आपके विरुद्ध हो जाएं. सही समय पर निर्णय लेने का प्रयास करें. सत्य से मुंह मोड़ना समस्याओं को और गंभीर बना सकता हैं.
स्वास्थ्य: सेहत संबंधी समस्या को लेकर डर आपको चिकित्सक के पास जाने से रोक रहा है. किसी गंभीर रोग की आशंका से मन डरा हुआ हैं.
आर्थिक स्थिति:अपने परिवार के व्यवसाय को बढ़ावा दे सकते हैं. धीरे धीरे लाभ मिलने लगेगा. किसी से इस समय उधार न लें.
रिश्ते: विवाह को लेकर किया विलंब अच्छे प्रस्ताव को दूर कर सकता हैं. प्रिय के साथ मुलाकात कर सकते हैं.