वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Four of Swords
आपके किसी मित्र को शीघ्र ही आपकी मदद की जरूरत पड़ सकती हैं. कोशिश करें कि सामने वाले की यथा संभव मदद करें. किसी कार्य की सफलता प्राप्त करने की राह आसान नहीं थी. जिसके चलते अब शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से थकान महसूस कर रहे हैं. ये समय थोड़ा ठहर कर विश्राम कर और आगे की योजनाओं पर पुनर्विचार का हैं. इस समय विचारों को थोड़ा विश्राम दें और परिवार के साथ समय व्यतीत करें. आपकी व्यस्तता के कारण आपकी परिवार से थोड़ी दूर बन सकती हैं. यदि परिवार में किसी बात को लेकर तनाव चल आ रहा है. तो अब समय स्थितियों को सामान्य बनाने का हैं. आपके प्रिय की कुछ बातें आपके समझ से परे होने के कारण आप उसे समझ नहीं पा रहे है. मकान संबंधी किसी कार्य में काफी धन खर्च होने से आपको चिंता बढ़ सकती है. धन की व्यस्था करने के सभी प्रयास कर रहे है. हालांकि अभी तक पूरी सफलता नहीं मिली है. पर आप निराश नहीं है.
स्वास्थ्य:अभी बीमारी से राहत मिल पाई है. ये समय विश्राम और खानपान को नियमित करने का हैं. किसी भी तरह की लापरवाही न करें.
आर्थिक स्थिति: किसी कार्य को पूरा करने के लिए कर्ज मांगने की जरूरत पड़ रही है. बचत न करने की आदत के कारण आपके पास अभी कोई भी जमापूंजी नहीं हैं.
रिश्ते: जीवनसाथी के ससुराल का आपके जीवन में हस्तक्षेप बढ़ता ही जा रहा हैं. जिसके चलते आप दोनों के बीच तनाव बढ़ सकता हैं.