scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 31 May 2025 Vrishabh(Taurus): वृष राशि वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान, व्यर्थ के खर्चों पर नियंत्रण रखें

Tarot Rashifal 31 May 2025 Vrishabh(Taurus): नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण भी मिल सकता हैं. इस बदलाव से विचलित न हो. बिना परिवर्तन के आगे जीवन में अपेक्षित सफलता मिलना कठिन कार्य हो सकता हैं.

Advertisement
X
Taurus Horoscope
Taurus Horoscope

वृषभ (Taurus):-
Cards:- Nine of Wands

किसी नए व्यवसाय की शुरुआत कुछ समय पूर्व ही की हैं. आगे सफलता और उन्नति के लिए सामने आई परिस्थितियों से हर हाल में मुकाबला करना ही पड़ेगा. इस समय कोई भी स्थिति आपके लिए सुगम नहीं हैं. प्रिय ने कुछ फैसले अपने हिसाब से ले लिए हैं. जिससे आप थोड़े नाराज़ हो सकते हैं. ये फैसले आप दोनों के प्रेम संबंध को प्रभावित कर सकते हैं. इस समय खुद को तब तक चौकस बनाए रखने की जरूरत है. जब तक कि स्थितियां आपके अनुकूल न हो जाएं. यदि किसी कारणवश किसी से कोई विवाद उत्पन्न हो गया हैं. तो कोशिश करें कि वो ज्यादा गंभीर ना हो जाएं. सामने वाले को किसी भी बात को तूल देने का मौका ही न दें. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण भी मिल सकता हैं. इस बदलाव से विचलित न हो. बिना परिवर्तन के आगे जीवन में अपेक्षित सफलता मिलना कठिन कार्य हो सकता हैं. यदि किसी अनजानी आशंका से परेशान हो रहे हैं. तो अपने शक्ति को संचित कर परिस्थितियों का सामना करें. सब कुछ धीरे धीरे आपके पक्ष में हो जाएगा. 

Advertisement

स्वास्थ्य: किसी सहयोगी से विवाद के चलते वो आपको नुकसान पहुंचा सकता हैं. ये नुकसान शारीरिक और मानसिक दोनों स्तरों पर संभव हैं. 

आर्थिक स्थिति: इस समय किसी से धन संबंधी लेनदेन करने से बचें. व्यर्थ के खर्चों पर नियंत्रण रखें. 

रिश्ते: अपनी परेशानियों को परिजनों के साथ साझा जरूर करें. परिवार के बड़े बुजुर्गों के अनुभव इनका सामना करने के रास्ते बता सकते हैं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement