मिथुन (Gemini):-
Cards:- Queen of wands
कुछ लोगों की बुरी नजर आपके कार्यों पर लगी हुई हैं. सामने वाले आपकी सफलता से ईर्ष्या करते आए हैं. जिसके चलते आप अपने करीबी लोगों की दृष्टि में अपने लिए परिवर्तन देख रहे हैं. किसी ऐसी महिला से मित्रता हो सकती हैं. जो रौबदार,प्रभावशाली होने के साथ अच्छी वक्ता भी हो. इस महिला का आचरण सभ्य और नम्रतापूर्ण हो सकता हैं. कार्य क्षेत्र में उच्च अधिकारियों ने कुछ लोगों के कार्यों की सीमा तय कर दे हैं. ये बात आपको नागवार गुजर सकती है. यदि कोई आपको अपने दायरे में रखना चाहे. तो ये बात आपको अच्छी नहीं लगती हैं. कहीं दूर किसी नौकरी की प्राप्ति हो सकती हैं. जिससे परिजनों के साथ मतभेद हो सकते हैं. विवाह के लिए अपने पसंद के जीवनसाथी के बातें में परिजनों को बता सकते हैं. हो सकता हैं, कि कुछ लोग इस प्रेम संबंध को आसानी से स्वीकार न करें. विश्वास रखें. समय के साथ स्थितियां भी सामान्य होती जाएंगी. विदेश में बसने और कार्य करने की इच्छा पूरी होने की संभावना बन सकती हैं. थोड़ा धैर्य और संयम रखें. जल्दबाजी कार्य की सफलता को प्रभावित कर सकती हैं.
स्वास्थ्य: परिवार के बुजुर्ग की बिगड़ती तबियत से परेशान हो रहे है. बदलते मौसम में खानपान का विशेष ख्याल रखें.
आर्थिक स्थिति: पैसों की आवक अच्छी रहेगी. आमदनी को बढ़ने के प्रयास कर सकते हैं.
रिश्ते: किसी नए रिश्ते की शुरुआत पुरानी कटु यादों से बाहर निकलने में सहायक रहेगी. संतान की शिक्षा को लेकर चिंता हो सकती हैं.