scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 30 May 2025 Dhanu(Sagittarius): धनु राशि वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान, व्यर्थ के खर्च न करें

Tarot Rashifal 30 May 2025 Dhanu(Sagittarius): आपको अपने अंतर्मन की आवाज सुनने की जरूरत है. आपकी सभी समस्याओं का समाधान आपके मन में ही छिपा है. आपको अपने कार्यों में संतुलन स्थापित करके आगे बढ़ना चाहिए.

Advertisement
X
धनु राशिफल
धनु राशिफल

धनु (Sagittarius):-
Cards:- Two of swords

समय अभी आपके प्रतिकूल चल रहा है. किसी भी निर्णय को लेते समय काफी सोच विचार करें. जरा सी भी चूक आपके सभी प्रयासों और सोच पर पानी फेर सकती हैं. अभी  मन में किसी बात को लेकर चिंता बनी हुई है. जिस कारण मन व्याकुल हो सकता हैं. अभी अपने धन को व्यर्थ के कार्यों में खर्चे करने से बचाना चाहिए. कही भी धन का निवेश बिना ज्यादा परख के करना आपको लाभ की जगह हानि दे सकता हैं. किसी परिस्थिति को लेकर भय और अधीरता का सामना कर सकते है. ये समय कूटनीति से काम  करने का है. परिस्थितियों से समझौता करके आगे बढ़ने में ही समझदारी है. यदि किसी से अपने मन की बात कहने में संकोच कर रहे हैं, तो थोड़ा हिम्मत से काम ले. आपको अपने अंतर्मन की आवाज सुनने की जरूरत है. आपकी सभी समस्याओं का समाधान आपके मन में ही छिपा है. आपको अपने कार्यों में संतुलन स्थापित करके आगे बढ़ना चाहिए. किसी भी समस्या को नजर अंदाज करना समस्या को और गंभीर बना देगा. 

Advertisement

स्वास्थ्य: कार्य की अधिकता के कारण मानसिक तनाव बढ़ सकता है. योगा और ध्यान द्वारा इस स्थिति से बाहर निकलने का प्रयास करें. साथ ही खान-पान में भी परहेज रखें. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति बहुत बेहतर नहीं चल रही है. लोगों की देखा देखी ऐसा खर्च न करें. अपनी आमदनी से अधिक खर्च आपको कर्ज में डुबो सकता है. 

रिश्ते: प्रिय के साथ किसी बात पर लेकर अनबन हो सकती है. अभी किसी बात को समझना रिश्ते को और खराब कर देगा. थोड़े वक्त के बाद उसे बात को समझने का प्रयास करें. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement