scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 29 May 2025 Dhanu(Sagittarius): धनु राशि वालों को हो सकता है आर्थिक लाभ, व्यर्थ के खर्च न करें

Tarot Rashifal 29 May 2025 Dhanu(Sagittarius): अपनी सोच में आई नकारात्मकता को दूर करने का प्रयास कर सकते हैं. यह कोई आवश्यक नहीं है, कि बार-बार वही स्थितियां निर्मित हो. जो आपके आस पास की परिस्थितियों को कठोर बना रही है.

Advertisement
X
धनु राशिफल
धनु राशिफल

धनु (Sagittarius):-
Cards:- The Star

कुछ समय से जीवनसाथी के साथ रिश्ते में कड़वाहट बढ़ती महसूस करते आ रहे हैं. पहले की तरह प्रेम और आदर अब  वैवाहिक जीवन में नहीं रह गया है. जल्द ही किसी नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता हैं. वर्तमान नौकरी में बढ़ते कार्य के तनाव से अवसाद की स्थिति बनती जा रही हैं. अभी की स्थिति में खुद को संतुष्ट नहीं पा रहे है. जीवन के सभी क्षेत्रों में संतुलन स्थापित करने का प्रयास करें. ससुराल पक्ष के बार-बार हस्तक्षेप करने के कारण आपके परिजन आपसे काफी नाराज़ हो सकते हैं. किसी बड़े की सलाह से इस परेशानी से बाहर निकलने की कोशिश करेंगे. सोच विचार में परिवर्तन लाने की जरूरत है. हमेशा परिस्थितियां आपके खिलाफ हो. ऐसा संभव नहीं है. अपनी सोच में आई नकारात्मकता को दूर करने का प्रयास कर सकते हैं. यह कोई आवश्यक नहीं है, कि बार-बार वही स्थितियां निर्मित हो. जो आपके आस पास की परिस्थितियों को कठोर बना रही है. समय बढ़ने के साथ जीवन में परिवर्तन होता नजर आता दिखेगा. हो सकता है कि आगे सब आपके मन मुताबिक हो. 

Advertisement

स्वास्थ्य : पूर्व से चली आ रही कोई स्वास्थ्य समस्या से निजात मिल सकेगी. गर्भवती महिलाएं बदलते मौसम में अपने खान-पान और दिनचर्या का विशेष ख्याल रखें. 

आर्थिक स्थिति: कार्य क्षेत्र में आए नए अवसर अच्छा आर्थिक लाभ दे सकते हैं. दूसरों की देखा देखी व्यर्थ के खर्च न करें. 

रिश्ते: लंबे समय से चला आ रहा गुस्से का सैलाब अब समाप्त हो सकता है. परिजनों की नाराजगी आपके प्रति कम होती नजर आएगी. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement