मकर (Capricorn):-
Cards:- Five of pentacles
किसी नए कार्य में मिली असफलता ने आपके आत्मविश्वास को कम कर दिया है. आपकी कठिन मेहनत और ईमानदारी के बाद भी आप सफलता को हासिल नहीं कर पाएं. इस बात का आपको काफी दुःख हैं. जीवनसाथी की तबियत पहले से और खराब हो रही हैं. इस बात को लेकर चिंता बढ़ती ही जा रही हैं. जो भी कुछ अभी तक आपके जीवन में घटित होता आया हैं. उससे बाहर आने का प्रयास करेंगे. कार्यों को करने के तरीकों में बदलाव कर सकते हैं. कुछ नए अवसर जल्द ही प्राप्त हो सकते हैं.
सही अवसरों का चयन कर कार्य को आगे ले जाने का प्रयास आपके आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा. समय बहुत अनुकूल नहीं चल रहा हैं. कार्यों में अवरोध आ जा सकता हैं. किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में सभी जानकारियों को एकत्र कर सकते हैं. ना चाहते हुए भी किसी व्यक्ति से मतभेद हो सकते है. ईश्वर में विश्वास और श्रद्धा बढ़ती नजर आएगी.
स्वास्थ्य: गले में खराश और संक्रमण बढ़ने से बुखार आ सकता हैं. इस समय बाहर के खानपान और तले भुने खाने से थोड़ी दूरी बनाएं.
आर्थिक स्थिति: पूर्व में किसी धन निवेश डूब सकता है. जिससे काफी बड़ी धनराशि का नुकसान हो जाएगा.
रिश्ते: जीवनसाथी के साथ बढ़ती दूरियां रिश्तों को खराब कर रही हैं. बच्चों को लेकर दोनों काफी चिंतित हो रहे हैं.