मिथुन (Gemini):-
Cards:-The Hermit
अपने आप पास के वातावरण से दूर जाकर खुद को जानने का प्रयास करने की कोशिश कर सकते हैं. भौतिक सुख से अब आपका मन विचलित होने लगा है. अब सुकून के पल बिताने के लिए दूर किसी ऐसी जगह पर जाने की योजना बना सकते हैं. जहां योगा और ध्यान में अपना मन लगाना चाहते है. अपने मन में जो भी बात सबसे छिपाकर रखी है. वो किसी वजह से जाने अंजाने सबके सामने आ सकती हैं. जो आगे आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं. अपने परिजनों की सलाह से किसी एक नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं.
आपको विश्वास हैं,कि सब साथ मिलकर कार्य को आगे बढ़ाएंगे. आप अकेले सभी परिस्थितियों का सामना कर रहे है. आप काफी हिम्मती और साहसी है. आपको विश्वास हैं,कि परिस्थिति कैसी भी हो. आप अपने कदम कभी पीछे नहीं हटाएंगे. और ना ही परिस्थितियों से बचकर निकलने का प्रयास करेंगे. सबके जीवन में उतार चढ़ाव आते जाते रहते हैं. उनका सामना कर सफल होने से आगे उन्नति की नई राह खुलती जाती हैं.
स्वास्थ्य: सिर में लगी चोट काफी गहरी हो सकती है. समय पर इलाज शुरू होने से परेशानी कम हो रही है. जीवनसाथी के पेटदर्द को लेकर चिंता हो सकती हैं.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. दूसरों की होड़ करने के कारण काफी कर्ज हो गया है. खर्चों पर नियंत्रण रखे.
रिश्ते : मित्र ने आपके प्रेम संबंध में दरार ला दी है. आप बार बार अपने प्रिय की नाराजगी दूर करने का प्रयास कर रहे है. पर सामने वाला कोई प्रतिक्रिया नहीं कर रहा है.