मकर (Capricorn):-
Cards :-Six of swords
यदि किसी कार्य को समझने में खुद को असमर्थ मान रहे हैं. तो किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं. हो सकता हैं, कि पूर्व की कुछ परिस्थिति ऐसी स्थिति में डाल गई है. कि आपको स्थान परिवर्तन करना ही पड़ेगा. नए जगह पर जाकर सही कार्य में धन निवेश कर व्यवसाय को बढ़ाना चाहते है. पूर्व में कोई ऐसी घटना घटित हुई है. जो अभी तक आपके मस्तिष्क पर छाई हुई है. हो सकता हैं, कि कोई महत्वपूर्ण कार्य अधूरा रह गया है. जिसके कारण मन में उदासीनता बनी हुई है.
नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण भी हो सकता है. नई जगह, नए वातावरण और नए लोगों के साथ खुद को आगे बढ़ने का प्रयास करना लाभदायक साबित हो सकेगा. किसी नए व्यवसाय में खुद को सफल बनाने का प्रयास कर सकते हैं. जल्द ही कुछ बदलाव जीवन में आ सकते हैं. आ रहे इस बदलाव में जल्द ही आप खुद में नई ऊर्जा और उमंग का संचार होते हुए पाएंगे. कभी कभी परिस्थितियों से दूर जाकर ही उनका समाधान मिल पाता है.
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. किसी शल्य क्रिया की संभावना बन सकती है. रह रहकर किसी चोट का दर्द आपको परेशान कर सकता है.
आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. पूर्व में किसी किए गए किसी धन निवेश का पैसा समय पर मिलने की उम्मीद नहीं नजर आ रही है. फिजूल खर्ची पर नियंत्रण रखिए.
रिश्ते : पारिवारिक कलह के चलते मन में व्याकुलता बढ़ती जा रही है. परिवार से दूर कही घर लेने पर विचार कर सकते है.