मिथुन (Gemini):-
Cards :- Four of Pentacles
आने वाले समय में कुछ अवसर व्यवसाय में मुनाफा लाने वाले हो सकते है. इन नए अवसरों को प्राप्त करके आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आता हुआ दिखेगा. अपनी कुशाग्र बुद्धि और उदारता के सफल उपयोग से आत्म विश्वास में वृद्धि कर अपने कार्यों को बेहतर तरीके से पूरा कर सकते है. नई योजनाएं जो अच्छे आर्थिक लाभ को लेकर आ सकती है. उनपर कार्य करके सफलता प्राप्त करने का प्रयास कर सकते है. यथासंभव दूसरों की मदद को तत्पर रह सकते है. किसी ऐसी जगह धन का निवेश न करें. जहां नुकसान की संभावना बनती नजर आए. किसी प्रियजन की बातों में आकर गलत कार्य में पैसा ना लगाए. हो सकता है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात करें. जो किसी की मुसीबत के वक्त भी मदद नहीं करता. और अब वो आपसे मदद की उम्मीद लेकर आया हो. उसकी मदद सोच समझकर करें. अत्यधिक खर्च करने की आदत को बदलने का प्रयास करें.
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य ठीक रहेगा. परिवार में किसी बड़े बुजुर्ग की तबीयत खराब हों सकती है. व्यर्थ के झगड़े में चोट लगने की संभावना बन रही है. सावधान रहे.
आर्थिक स्थिति : बीमारी के चलते धन खर्च अधिक हो सकता है. जोखिम भरे कार्य में पैसे को ना लगाए. वापस मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.
रिश्ते : परिजनों के साथ यात्रा पर जा सकते है. किसी मित्र के गृह प्रवेश में जा सकते है. जीवनसाथी के साथ अच्छा व्यवहार रखेंगे.