मिथुन (Gemini):-
Cards:- Nine of cups
किसी बड़ी और लंबे समय से प्रतीक्षारत मनोकामना पूरी होने का समय नजदीक है.जल्द ही कुछ छोटे छोटे बदलाव जीवन में आते नजर आएंगे.जिससे आपकी नकारात्मक सोच सकारात्मकता में परिवर्तित होने लगेगी.किसी रिश्ते को लेकर बनी हुई उलझन भी सुलझती नजर आएगी.किसी नए रिश्ते की शुरुआत भी हो सकती है. ऐसे लोग जो आपके जीवन के लिए अच्छे नहीं हैं.उनसे दूर जा सकते है.माता पिता की नाराजगी दूर हो सकेगी.संतान के साथ रिश्ते पहले से बेहतर होंगे.अतीत की कुछ ऐसी कटु यादें जो आपके वर्तमान जीवन के रिश्तों को प्रभावित कर सकती है.उनसे बाहर निकल सकेंगे.कुछ बड़ा बदलाव जीवन को वर्तमान जगह से किसी नई जगह पर ले जा सकता है.विवाह में अड़चनें आ सकती है. ऐसे लोग जो आपके विवाह में कोई परेशानी खड़ी कर सकते है.उनसे दूरी बनाए.उन्हें अपनी किसी भी निजी बात का हिस्सेदार न बनाए.
स्वास्थ्य:अभी स्वास्थ्य पूरी तरह से अच्छा है.बदलते मौसम में खानपान और दिनचर्या का ख्याल रखें.
आर्थिक स्थिति:एक बड़ी धनराशि पुरस्कार स्वरूप मिलने की संभावना बनती नजर आ रही है.धन का निवेश सोच समझकर करें.
रिश्ते:किसी से लंबे समय से बंद बातचीत फिर से शुरू हो सकती है.सामने वाले की मन की बात समझने का प्रयास करेंगे.