scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 20 दिसंबर 2023: बुधवार के दिन मनपसंद साथी मिलने में नहीं होगी कठिनाई, प्रेम प्रस्ताव का सबसे उचित समय

tarot horoscope 20 December 2023: आपके कार्य व्यवसाय में भी आपको शुभ समाचार और मनपसंद अवसर प्राप्त हो सकते है. यदि आपने अपनी नौकरी में परिवर्तन की सोची है तो आपको मनोनुकूल परिवर्तन के अवसर प्राप्त होंगे.

Advertisement
X
सिंह टैरो राशिफल
सिंह टैरो राशिफल

सिंह (Leo):-
Cards:- Queen of Cups

आप अपनी उपलब्धि पर दिल से खुश नहीं है. आपने जो सफलता प्राप्त की है,वो आपकी अपेक्षानुसार नहीं है. आप कुछ और बेहतर की उम्मीद करते आए है. यदि आप अविवाहित है तो आपको मनपसंद साथी मिलने में कठिनाई नहीं होगी. ये आपकी भावनात्मक इच्छापूर्ति का समय है. यदि आप किसी को चाहते है और उसे प्रस्ताव देना चाहते है, तो ये उसके लिए भी उचित समय है. आपके परिजनों द्वारा भी इस रिश्ते को सहर्ष स्वीकारा जाएगा.

आपके कार्य व्यवसाय में भी आपको शुभ समाचार और मनपसंद अवसर प्राप्त हो सकते है. यदि आपने अपनी नौकरी में परिवर्तन की सोची है तो आपको मनोनुकूल परिवर्तन के अवसर प्राप्त होंगे. आपके लिए यह आवश्यक है कि किसी भी चुनौती से निपटने के लिए अपनी सृजनात्मक शक्ति का उपयोग करे तथा परिस्थिति को अपने अनुकूल बनाए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement