scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 16 June 2025 Tula(Libra): तुला वालों की आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 16 June 2025 Tula(Libra): व्यवसाय में आ रही रुकावटों के समाधान भी धीरे-धीरे मिलने शुरू होते जाएंगे. किसी बात से बहुत ज्यादा चिंतित हो सकते हैं. तो किसी बड़े बुजुर्ग की सलाह लेकर उसे चिंता को दूर करने का प्रयास कीजिए.

Advertisement
X
तुला राशिफल
तुला राशिफल

तुला (Libra):-
Cards:- Three of swords

कभी-कभी कुछ बातों को लेकर दिल काफी दुखी हो जाता है. कुछ लोग और उनकी बातें काफी परेशान कर सकती हैं. ऐसी स्थिति में सामने वाले की बातों को दिल पर न लगाएं. कार्य क्षेत्र में किसी गलत बात का पक्ष न लेने के कारण कुछ सहयोगी आपसे नाराज हो सकते हैं. हो सकता हैं, इस चिढ़ के कारण वो आपकी छवि को धूमिल करने के लिए कुछ योजना बनाएं. अगर आपको कुछ ऐसा अंदेशा हो रहा हैं. तो उच्च अधिकारियों से इस विषय में बात कर सकते हैं. परिवार में जीवनसाथी के कलहपूर्ण व्यवहार के चलते मानसिक तनाव हो सकता हैं. खुद को हारा हुआ और कमजोर अनुभव कर रहे है. बार बार-बार मन में सब कुछ छोड़ देने के ख्याल आ रहे हैं. प्रिय के अतीत से आया रिश्ता आपके रिश्ते को खराब कर सकता हैं. प्रिय के साथ बातचीत आपके रिश्ते को बचा सकता हैं. धैर्य और संयम के साथ स्थिति के गुजर जाने का इंतजार कीजिए. आने वाला समय कुछ बेहतर बदलाव लेकर आ रहा है. आ रहे इन बदलावों को स्वीकार कीजिए. बहुत कुछ बुरा होने के बाद धीरे-धीरे सब कुछ अच्छा होने लगता है. व्यवसाय में आ रही रुकावटों के समाधान भी धीरे-धीरे मिलने शुरू होते जाएंगे. किसी बात से बहुत ज्यादा चिंतित हो सकते हैं. तो किसी बड़े बुजुर्ग की सलाह लेकर उसे चिंता को दूर करने का प्रयास कीजिए. 

Advertisement

स्वास्थ्य: पैरों में चोट के चलते काफी परेशानियां अनुभव कर सकते हैं. हृदय से संबंधित कोई परेशानी शुरू होने की संभावना है. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक है. इस वक्त किसी को भी आर्थिक मदद ना करें. भविष्य में आपके लिए आर्थिक हानि बन जाएगी. 

रिश्ते: किसी की बातों ने आपको काफी तक तकलीफ पहुंचाई है. सामने वाला आपकी भावनाओं से खेलता आ रहा था. ये बात जानकर मन आहत है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement