मेष (Aries):-
Cards:- Wheel of Fortune
काफी समय से आप किसी कार्य को पूरा करने का प्रयास करते चले आ रहे है. अचानक से आपको उस कार्य को करने से मना कर दिया. आप समझ ही नही पा रहे को ऐसा क्या हो गया. तब तक आपने एक नई और बड़ी परियोजना की जिम्मेदारी सौंप दी गई. आप आश्चर्यचकित हैं, इस अवसर को पाकर. यह काफी बड़ी परियोजना है , इसमें आपको विदेश जाने का अवसर तो मिल ही रहा है, साथ में आपको आर्थिक लाभ भी हुआ है. आपके परिजन, मित्र और सहयोगी सभी आपकी इस उपलब्धि पर आपको बधाइयां दे रहे है. साथ ही आपने जश्न मनाने की तैयारी शुरू कर दी है.
आपको सब कुछ चमत्कार जैसा लग रहा है. जैसे अचानक से ईश्वर ने आपके भाग्य का चक्र घूमा दिया हो. काफी लंबे समय से आप और आपका जीवनसाथी संतान प्राप्ति की चाह रखते आए रहे है. आपने हर तरह के प्रयास कर लिए पर कोई शुभ परिणाम नही प्राप्त हुआ. पर अब एक दम से आपके जीवनसाथी ने इस खुशखबरी की सूचना पूरे घर परिवार को दी है. आप सब इस खुशी को मनाने के लिए घर पूजा पाठ का आयोजन कर रहे है. ईश्वर में आप का विश्वास और आस्था और अधिक बढ़ती नजर आ रही है. आप सभी काफी उत्साहित है. अभी हाल में आपने किसी व्यवसाय के बारे में योजना बनाना शुरू की है. जिसे आप अपने मित्र के साथ साझेदारी करने की योजना बना रहे है. आप दोनों के एक दूसरे के साथ अच्छे संबंध है.