scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 15 अक्टूबर 2024: धनु राशि वाले आज पैसों के लेनदेन में थोड़ी सजगता रखें, ऐसा बीतेगा दिन

tarot horoscope 15 october 2024: किसी भी कार्य को पूर्ण करने में जल्दबाजी न करें. धैर्य और संयम के साथ अच्छे से सोच विचार कर किसी नए कार्य को हाथ में ले सकते हैं . जल्दबाजी आपके कार्य में रुकावटें उत्पन्न कर सकती है. क्रोध और वाणी पर संयम रखें. क्रोध में जाकर दूसरों को अपशब्दों कहने  से बचे. अचानक से आ रही कुछ परिस्थितियों के चलते लक्ष्य से भटकाव हो सकता है. आने वाले परिस्थितियों में आपकी धैर्य और संयम की परीक्षा  हो सकती है. कई बार इन परिस्थितियों में आप पीछे हटने का विचार कर सकते हैं. पर आपको हार नहीं माननी है.

Advertisement
X
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

धनु (Sagittarius):-
  Cards:- Knight of swords

किसी भी कार्य को पूर्ण करने में जल्दबाजी न करें. धैर्य और संयम के साथ अच्छे से सोच विचार कर किसी नए कार्य को हाथ में ले सकते हैं . जल्दबाजी आपके कार्य में रुकावटें उत्पन्न कर सकती है. क्रोध और वाणी पर संयम रखें. क्रोध में जाकर दूसरों को अपशब्दों कहने  से बचे. अचानक से आ रही कुछ परिस्थितियों के चलते लक्ष्य से भटकाव हो सकता है. आने वाले परिस्थितियों में आपकी धैर्य और संयम की परीक्षा  हो सकती है. कई बार इन परिस्थितियों में आप पीछे हटने का विचार कर सकते हैं. पर आपको हार नहीं माननी है.

इन परिस्थितियों का सामना करने के बाद एक बड़ी सफलता को प्राप्त कर सकेंगे हिम्मत और साहस के साथ आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए आगे  बढ़िए. सिर्फ अपनी बातों को रखने का प्रयास न करें. सामने वाले की बात को भी सुनना जरूरी है. कार्य क्षेत्र में नुकसान के बाद भी पूरी हिम्मत से कार्य  को पुन: शुरू करने का प्रयास कर सकते हैं. हमेशा अपनी बात मनवाने का प्रयास न करें. इस तरह की आदत रिश्तों को खराब कर सकती है. 

Advertisement

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य ठीक रह सकता है. आंखों की किसी भी तरह की परेशानी को नजरअंदाज ना करें. समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करते रहे. कार्य की अधिकता के चलते  खान-पान और दिनचर्या को नियमित बनाने का प्रयास करें. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक रह सकती है कभी हार ना माने की आदत धन प्राप्ति के नए स्रोत ढूंढने में मदद कर सकती है. पैसों के लेनदेन में थोड़ी सजगता रखिए. 

रिश्ते : स्वभाव की कठोरता प्रेम संबंध में कटुता ला सकती है . अपनी जिम्मेदारियां को समझने का प्रयास करें. सभी के साथ स्नेहपूर्ण एवं नम्रता भरा व्यवहार संबंधों को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement