कुंभ (Aquarius):-
Cards:- Knight of Cups
जल्दबाजी और अहंकार के चलते कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी के साथ अच्छा खासा विवाद हो सकता हैं. सामने वाले की बात भी सुनने को तैयार नहीं है. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती हैं. किसी भी परिस्थिति में अपने आत्मबल या साहस को ना खोयें. किसी यात्रा पर जा सकते हैं. व्यवसाय में अचानक से काफी बड़ा अवसर प्राप्त होने जा रहा है. यह काफी आर्थिक लाभ पहुंचा सकता है. यदि आप अविवाहित हैं,तो मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता हैं. किसी के समक्ष अपने प्रेम का प्रस्ताव रखने के लिए उचित समय है. नौकरी में मनचाही पदोन्नति मिल सकती हैं. नई नौकरी की तलाश भी पूरी होने की संभावना है. इस समय आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं. जिनके लिए आप काफी समय से परिश्रम कर रहे थे. किसी नए व्यक्ति का आगमन कार्य क्षेत्र में हो सकता हैं. व्यवहार की नम्रता लोगों को प्रभावित कर सकती हैं.
स्वास्थ्य : पहले से चली आ रही स्वास्थ्य समस्या से निजात मिल सकती हैं. गर्भवती महिलाएं चढ़ते उतरते समय विशेष सावधानी रखें.
आर्थिक स्थिति: किसी नए कार्य में धन निवेश कर सकते हैं. काफी समय से चल रहा संपत्ति का विवाद आपके पक्ष में होने की संभावना है.
रिश्ते :किसी अच्छे परिवार में विवाह तय हो सकता हैं. पुराने मित्रों के साथ कहीं रोमांचक यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं.