scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 15 july 2024 Aquarius (kumbh): भाई संग हो सकता है कुंभ वालों का विवाद, त्वचा रोग भी कर सकता है परेशान

Tarot Rashifal 15 july 2024 Aquarius (kumbh): समय उथल-पुथल भरा है. किसी भी कार्य को करने से पूर्व अच्छे तरफ उसके बारे में सभी आवश्यक जानकारी जरूर प्राप्त करें. कोई आपके कार्य को खराब करने की कोशिश कर सकता है.

Advertisement
X
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?

कुंभ(Sagittarius):-
Cards:- The Moon

समय उथल-पुथल भरा है. किसी भी कार्य को करने से पूर्व अच्छे तरफ उसके बारे में सभी आवश्यक जानकारी जरूर प्राप्त करें. कोई आपके कार्य को खराब करने की कोशिश कर सकता है. आपके साझेदारी के मध्य कोई  विवाद आ गया है,जिसके कारण कोई तीसरा व्यक्ति बीच में हस्तक्षेप करने आ सकता है. आने वाला व्यक्ति अपना फायदा देख रहा है. आपको सजग और सावधान रहने की जरूरत है. अभी की गई मेहनत भविष्य में अच्छा प्रतिफल दिला सकेगी. अपने अंतर्मन की आवाज सुनने का प्रयास करें. सभी समस्याओं के समाधान प्राप्त कर पाएंगे. लोगों की बातों को दिल पर ना लगाएं. कुछ बातों को अनसुना करना हमारे हित में बेहतर होता है. किसी की बातों को सुनकर दूसरे पर अविश्वास ना करें.


स्वास्थ्य : पेट से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो सकती है. खान पान में परहेज रखें. किसी चीज के कारण त्वचा रोग भी हो सकता है.

Advertisement

आर्थिक स्थिति : आपके किसी निर्णय ने आपको काफी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है. किसी जगह किया धन का निवेश डूब गया है, जिस कारण आपके ऊपर कर्ज हो गया है.

रिश्ते : पैसों की खींचा तानी के चलते रिश्तों में दरार आ सकती है. आपस में भाइयों के बीच किसी वस्तु के लालच के चलते  विवाद खड़ा हो सकता है. आपके प्रेम संबंध में कोई तीसरा आपके प्रिय को आपके खिलाफ भड़का सकता है. सावधान रहें।

शुभ रंग : हरा 
शुभ वार:सोमवार
शुभ अंक:15,17,19,21
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement