scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 15 दिसंबर 2023: शुक्रवार को कन्या राशि वालों की मनचाही मुराद पूरी होगी, लेकिन बरतनी होगी ये सावधानी

tarot horoscope 15 December 2023: कभी कभी असफलता के साथ ही आपको अचानक से कोई मनचाही मुराद पूरी हो जाती है. विचारों को सकारात्मक बनाइए और असफलता में भी आगे बढ़ने की अवसर खोजिए. जरूरत सिर्फ प्रयास और मेहनत करने की होती है. धीरे धीरे सब स्थितियां ठीक होने लगती है. किसी रिश्ते या साझेदारी का अंत हो सकता है.आपको समझने की जरूरत है कि अब आप को इस रिश्ते या साझेदारी से आगे बढ़ना ही बेहतर रहेगा.

Advertisement
X
कन्या टैरो राशिफल
कन्या टैरो राशिफल

कन्या (Virgo):-
Cards:- Eight of Cups

जब हम किसी कार्य को पूरा करने का प्रयास करते है,तो हमें सफलता या असफलता किसी एक की प्राप्ति होती है.अभी आपके किसी कार्य में आपको असफलता प्राप्त हुए है.और आप इस  हार के लिए तैयार नही थे. आपका मन काफी चिंताग्रस्त है. थोड़ा धैर्य और संयम रखिए.असफलता कभी रुकने को नहीं कहती,बल्कि आगे बढ़कर पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करने की कोशिश करना यह समझती है.आपको अपनी सभी परिस्थितियों का विश्लेषण करने की आवश्यकता है.

कभी कभी असफलता के साथ ही आपको अचानक से कोई मनचाही मुराद पूरी हो जाती है. विचारों को सकारात्मक बनाइए और असफलता में भी आगे बढ़ने की अवसर खोजिए. जरूरत सिर्फ प्रयास और मेहनत करने की होती है. धीरे धीरे सब स्थितियां ठीक होने लगती है. किसी रिश्ते या साझेदारी का अंत हो सकता है.आपको समझने की जरूरत है कि अब आप को इस रिश्ते या साझेदारी से आगे बढ़ना ही बेहतर रहेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement