कर्क (Cancer):-
Cards:- The Hanged Man
जिस स्थिति में अभी आप है. उससे आप संतुष्ट हैं. भौतिकवादी वस्तुओं से अब अध्यात्म की तरफ बढ़ते ही जा रहे हैं. यदि आप किसी कार्य को पूरा करने में असमर्थ हो रहे हैं. तो अपनी कार्य शैली में बदलाव लाने का प्रयास करें. हो सकता हैं, कि जो समस्याएं हमें स्पष्ट रूप से सामने दिखाई दे रही हैं. वो सच में वैसी हो ही नहीं. कुछ समझौते करने पड़ सकते हैं. ये समझौते आपके व्यावसायिक और पारिवारिक दोनों जीवन में संतुलन बनाने के लिए जरूरी हैं. हो सकता हैं, कि किसी कार्य के समय पर पूरा न होने के कारण उच्च अधिकारियों से काफी सुनना पड़ा हो. जिससे मन में खटास आने लगी है. अपने व्यवहार और कार्य शैली में बदलाव लेकर आ सकते हैं. इस बदलाव का सकारात्मक प्रभाव आपके कार्यों को गति देगा. प्रिय के साथ विवाह को अभी थोड़े समय के लिए आगे टाल सकते हैं. किसी व्यक्ति ने प्रिय के खिलाफ कुछ बातों का खुलासा किया हैं. जिसकी तह तक जाकर सच्चाई जानने का प्रयास कर सकते हैं. प्रिय को समझने की कोशिश करेंगे.
स्वास्थ्य: दौड़ते समय गिरने के कारण घुटने में काफी चोट लग सकती हैं. जिसके चलते पैरों को ज्यादा हिलाना मुश्किल हो रहा है.
आर्थिक स्थिति: छोटी-छोटी धनराशि की बचत कर सकते हैं. किसी सरकारी कार्य में गलत जानकारी के चलते काफी जुर्माना भरना पड़ सकता हैं.
रिश्ते: माता पिता के साथ थोड़ा समय व्यतीत कर सकते हैं. दोनों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाएंगे.