मिथुन(Gemini):-
Cards :- Seven of wands
नए व्यवसाय को शुरू करने की योजना पर कार्य कर रहे है.लेकिन किसी का भी साथऔर सहयोग इस कार्य को आगे बढ़ाने में नही मिल पा रहा है.आप समझ चुके है कि आपको को अकेले ही आगे बढ़ना होगा.कोई कीमती चीज खो या चोरी की संभावना हो सकती है. सजग रहिए. आगे बढ़ते समय आपको किसी के सहयोग की उम्मीद नहीं करना चाहिए.आपको आगे आने वाली सभी चुनौतियों का सामना धैर्य और संयम के साथ करना पड़ सकता है. कार्य क्षेत्र में आपकी प्रशंसा से ईर्ष्या करने वाले सहयोगियों आपके खिलाफ कोई साजिश रच सकते है. किसी नए व्यक्ति के साथ आपके नाम को जोड़कर अफवाहें फैला दी है.इस बात से कार्य क्षेत्र से मन उचाट हो सकता है.किसी नई नौकरी की तलाश कर सकते है. नौकरी में मनचाही पदोन्नति न मिलने से परेशानियां बढ़ सकती है.
स्वास्थ्य : दुर्घटना में चोट लगने की आशंका हो सकती है. हाथ पैरों में दर्द की समस्या रह सकती है. किसी अच्छे विशेषज्ञ से परामर्श ले सकते है.
आर्थिक स्थिति: धन के लेनदेन से पहले अच्छे से जांच पड़ताल कर लीजिए. कर्ज की अधिकता रह सकती है. पिता से व्यवसाय विस्तार के लिए आर्थिक सहायता मिल सकती है.
रिश्ते : रिश्तों में खुद को सबके बीच भी अकेला महसूस कर सकते है. जीवनसाथी के साथ मुलाकात करने की योजना बना सकते है.बहन की शादी की तैयारी कर सकते है.