scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 12 जून 2025: वृषभ वाले सभी कार्यों में धैर्य और संयम रखें, जानें कैसा जाएगा आज का दिन

Tarot horoscope 12 जून 2025: दोनों के परिजनों ने इस रिश्ते को हालफिलहाल स्वीकृति देने से मना कर दिया हैं. फिर भी आप सामने वाले से दूर होने को तैयार नहीं हैं. आप मन बना सकते हैं, बिना परिजनों को मर्जी के इस विवाह को करने के लिए. कार्य क्षेत्र में आपको  किसी कार्य की सफलता को लेकर अतिविश्वास है.

Advertisement
X
Taurus Tarot Horscope
Taurus Tarot Horscope

वृषभ (Taurus):-
Cards:- The Devil

प्रिय के प्रति अति आसक्ति आपको परिजनों के खिलाफ कर सकती हैं. दोनों के परिजनों ने इस रिश्ते को हालफिलहाल स्वीकृति देने से मना कर दिया हैं. फिर भी आप सामने वाले से दूर होने को तैयार नहीं हैं. आप मन बना सकते हैं, बिना परिजनों को मर्जी के इस विवाह को करने के लिए. कार्य क्षेत्र में आपको  किसी कार्य की सफलता को लेकर अतिविश्वास है. जिसके चलते आप छोटी मोटी गलतियों को भी नजरंदाज कर रहे हैं. आपके अतिवादी विचारों और अत्यधिक सुख सुविधा को प्राप्त करने की लालसा आपको अनैतिक रस्ते पर ले जा सकती हैं. समय रहते ही अपने मन में गलत संगत और कार्यों को लेकर दूरी बना लीजिए. ये समय धैर्य और संयम के साथ आगे बढ़ने का हैं. जरा से भी असावधानी आपको गहरे दलदल में गिरा सकती हैं. अर्थात् आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. यदि किसी प्रकार के व्यसन में खुद को जकड़ा हुआ महसूस कर रहे है. तो उससे बाहर निकलने का प्रयत्न करें. आप जब दूसरों से आपको बच्चे की मदद मांगेंगे. तो सामने वाला मदद जरूर करेगा. विश्वास रखें. जो भी परिस्थिति अभी हैं. उसको बदलने के प्रयास करें और खुद को सकारात्मक रखें. 

Advertisement

स्वास्थ्य: अत्यधिक तंबाखू के सेवन ने आपके मुंह और गाले में काफी छालें कर दिए हैं. जिसके चलते कुछ भी तीखा या नमकीन भोजन खाने में तकलीफ हो सकती हैं. 

आर्थिक स्थिति:पैसा जल्द से जल्द दुगुना कराने वाले लुभावने अवसरों में खुद को उलझा सकते हैं. जिसके चलते लगाई हुए राशि वापस मिलने की उम्मीद कम है. 

रिश्ते: जीवनसाथी के साथ रिश्ते में और अधिक मधुर बना सकते हैं. नया घर खरीदने की सबकी इच्छा पूरी हो सकती हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement