scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 12 जून 2025: कर्क वाले नौकरी में पाएंगे नए अवसर, जानें कैसा जाएगा आज का दिन

Tarot horoscope 12 जून 2025: अपने मित्रों और परिजनों के साथ मिलकर जश्न मनाने की तैयारी है. प्रिय के साथ प्रेम संबंध को विवाह में बदलने की इच्छा रखते हैं. पर आप दोनों अपने परिजनों को इस रिश्ते के बारे में बताने की हिम्मत नही कर पा रहे है. थोड़े से मतभेद के बाद दोनों पक्ष इस शादी की स्वीकृति दे सकते हैं.

Advertisement
X
Cancer Tarot Horscope
Cancer Tarot Horscope

कर्क  (Cancer):-
Cards:-Page of cups

अचानक से ईश्वर ने आपकी सभी इच्छाओं को पूरा करने का मन बना लिया हैं. ऐसा महसूस कर सकते हैं.  जीवन में जल्द ही सबकुछ अच्छा होने लगेगा. जीवन में आ रहा बदलाव आपको काफी उत्साहित कर रहा है. काफी समय से एक मनचाही नौकरी की तलाश कर रहे थे. नौकरी के अवसर तो काफी मिल रहे थे. पर उसने आप संतुष्ट नहीं हो पा रहे थे. जल्द ही नई नौकरी प्राप्ति का समाचार आपको उत्साहित कर सकता हैं. अपने मित्रों और परिजनों के साथ मिलकर जश्न मनाने की तैयारी है. प्रिय के साथ प्रेम संबंध को विवाह में बदलने की इच्छा रखते हैं. पर आप दोनों अपने परिजनों को इस रिश्ते के बारे में बताने की हिम्मत नही कर पा रहे है. थोड़े से मतभेद के बाद दोनों पक्ष इस शादी की स्वीकृति दे सकते हैं. ऐसा आपको विश्वास है. आप अपने प्रिय मित्र से काफी समय बाद मिल रहे है. आपने उसके साथ आपकी मुलाकात को यादगार बनाने के लिए और मित्रों के साथ मिलकर जश्न मानने की तैयारी कर रहे है. 

Advertisement

स्वास्थ्य : पाचन संबंधी समस्या हो सकती है . छोटी शल्य चिकित्सा की संभावना बन रही है. जल्दबाजी और लापरवाही से वाहन ना चलाए. 

आर्थिक स्थिति:  अचानक से लॉटरी या पुरस्कार के रूप में धन प्राप्ति हो सकती है. पूर्व में निवेश किए गए धन का अच्छा प्रतिफल वापस मिल सकता है. 

रिश्ते :प्रिय के परिजन इस विवाह को स्वीकृति नहीं दे रहे हैं . जिसके कारण मन में असंतोष बढ़ सकता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement