scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 11 जून 2025: कुंभ वाले अपराधबोध से मुक्ति पाएंगे, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Tarot horoscope 11 जून 2025: अपने निर्णयों में दूसरों को शामिल न करें.हो सकता हैं, कि दूसरों की सोच आपके निर्णय को प्रभावित कर दें.खुले दिल और दिमाग से बिना डरे निर्णय लीजिए.कोई नया अवसर आपके कार्य क्षेत्र में आ रहा हैं.अपनी पुरानी गलतियों को ना दोहराएं.

Advertisement
X
Know from Tarot card reader for which zodiac signs today will be auspicious?
Know from Tarot card reader for which zodiac signs today will be auspicious?

कुंभ (Aquarius):-
Cards:- The Hanged Man 

अपने निर्णयों में दूसरों को शामिल न करें.हो सकता हैं, कि दूसरों की सोच आपके निर्णय को प्रभावित कर दें.खुले दिल और दिमाग से बिना डरे निर्णय लीजिए.कोई नया अवसर आपके कार्य क्षेत्र में आ रहा हैं.अपनी पुरानी गलतियों को ना दोहराएं.और ना ही उन गलतियों का बोझ मन पर लेकर घूमें.वरना आप कभी भी अपने अपराधबोध से मुक्त नहीं हो पाएंगे.जीवन में नए परिवर्तन लाने के लिए पुरानी यादों से बाहर निकलना ही होगा.दूसरों की गलतियों को माफ करके उन्हें दूसरा मौका देने का प्रयास करें.ये समय क्रोध का नहीं बल्कि कृतज्ञता का हैं.यदि छोटे मोटे किसी से कोई विवाद हो गए हो.तो उसे सुलझा लेना चाहिए.नए प्रयास,नए फैसले और नए कार्यों का आरंभ करने के लिए समय अनुकूल हैं.सही तरीके से कार्य को पूरा कर अपने उच्च अधिकारी की वाहवाही ले सकते हैं.सामने वाले को आपकी सफलता की उम्मीद नहीं थी.

Advertisement

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह रहना आपके लिए परेशानी उत्पन्न कर सकता हैं.किसी बड़ी बीमारी की आशंका सच हो सकती हैं.

आर्थिक स्थिति: परिवार के बड़े बुजुर्ग व्यक्ति से कुछ धनराशि उपहार में मिल सकती हैं.इस समय बड़ी रकम का लेनदेन न करें.

रिश्ते: रिश्तों को सुधारा जा सकता है.इस सोच के साथ इस कार्य को सफल बनाने का प्रयास कर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement