मकर (Capricorn):-
Cards :- Death
हाल ही में जीवन में कोई बड़ी घटना घटित हुई है .जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. कई लोग और परिस्थितियों आपसे दूर हो चुके हैं. किसी प्रिय को खोने का दर्द भी सहन करना पड़ा है . समझ नहीं पा रहे हैं, कि जीवन इस तरह कैसे नए खेल खेल रहा है. मन में ईश्वर के प्रति विश्वास और आस्था टूटने नहीं दे रही है. पुनःआगे बढ़कर साहस और ऊर्जा को संचित कर धीरे-धीरे कदम बढ़ाना शुरू कर सकते हैं . किसी नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है. जो आपके दर्द को कम करने में आपकी मदद करें . व्यवसाय को पुनः स्थापित करने के लिए आर्थिक मदद भी मिलती नजर आ रही है. स्थान परिवर्तन हो सकता है. नए स्थान पर नए कार्य या व्यवसाय की शुरुआत पुरानी यादों को भुलाने में सहायक रहेगी. संतान को लेकर जो भी दुविधा मन में बनी हुई है. वह भी धीरे-धीरे सुलझती नजर आ रही है.कार्यों में धीरे-धीरे ही सही पर गति आने लगेगी.
स्वास्थ्य : किसी स्वास्थ्य समस्या से ग्रस्त हो सकते हैं. यह समस्या बड़ी या छोटी कैसी भी हो सकती है .समय रहते सही इलाज इस स्वस्थ समस्या से निजात मिलने में मददगार साबित होगा. किसी प्रियजन के साथ बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बन सकती है.सजग रहे.
आर्थिक स्थिति : किसी कीमती चीज के खोने की संभावना बन रही है .अपने साजो समान के प्रति सतर्कता जरूरी है .स्वर्ण आभूषण खरीदने की योजना बन सकती है . आर्थिक स्थिति पहले से काफी बेहतर होती जा रही है. जरूरतमंद लोगों को मदद कर जीवन में अच्छे कर्म कीजिए.
रिश्ते : जीवनसाथी से संबंध विच्छेद करने का फैसला कर चुके हैं .यह संबंध विच्छेद दोनों की सहमति से हो रहा है .परिवार में पैसों के चलते काफी वाद-विवाद हो सकते हैं. घर के वातावरण में अशांति आ सकती है.