कर्क(Cancer):-
Cards:- Nine of swords
आगे बढ़ने के प्रयास में कोई गलत राह न चुन लें.इस बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए.जरा सी समस्या को सुलझाने की जगह उसको काफी बढ़ा लिया है.कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी से हुई अनबन के चलते मन काफी हताश है.जिसका असर आपके कार्य पर पड़ सकता है.उच्च अधिकारियों के साथ अपनी समस्या को सुलझाने का प्रयत्न कर सकते हैं.किसी अनुभवी व्यक्ति से मदद से अपने विचारों मे आई नकारात्मकता को खत्म करने का प्रयास कर सकते है.अपने व्यवहार और सोच में परिवर्तन लाइए. धीरे धीरे ही सही पर सभी कार्यों पूरे अवश्य होंगे. किसी भी समस्या का समय रहते समाधान कर लेना उसकी गंभीरता को बढ़ने नही देता है.यदि कोई परेशानी काफी बढ़ चुकी हैं.तो घबराने की जगह धैर्य और संयम रखें.शांत मन से सोचने पर समस्या का समाधान जरूर मिलेगा.परिवार के साथ अपने रिश्तों को मधुर बनाए रखें.
स्वास्थ्य : अत्यधिक सोच के कारण मानसिक तनाव और अवसाद बढ़ सकता है. मन की शांति के लिए ध्यान साधना करना चाहिए. उचित खानपान,नियमित व्यायाम और नियमित दिनचर्या शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक होती है.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक है.कार्य क्षेत्र में हुई वेतन वृद्धि आर्थिक लाभ पहुंचा सकती है.रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है.किसी कीमती सामान के चोरी होने की संभावना है.सतर्क रहें.
रिश्ते : रिश्ते में चल रहे स्वार्थ की वजह से अपने प्रिय से दूरी बना सकते है. परिजनों का विवाह के लिए बढ़ता दबाव आपके लिए परेशानी बढ़ा सकता हैं.