कुंभ (Aquarius):-
Cards:- Queen of Pentacles
आपको परिवार की किसी बुजुर्ग महिला से धन की प्राप्ति हो सकती है.ये सब अचानक से हो सकता हैं.ऐसा कुछ होने की आपको कोई उम्मीद नहीं होगी.कड़े परिश्रम से ना डरकर पूरी तरह स्वयं को लक्ष्य के प्रति समर्पित कर देना आपको सफलता दिलाएगा. विदेश यात्रा की योजना भी बन सकती हैं.आपके किसी मित्र की तरफ से आपको एक अच्छी साझेदारी का प्रस्ताव मिल सकता हैं.इस प्रस्ताव से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने की पूरी संभावना है.रुके हुए कार्य को पूरा करने का प्रयास करें.आपके मन की सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं.थोड़ा धैर्य और ईश्वर में विश्वास रखिए.कोई भी बात पर सोच समझकर निर्णय लें.जल्दबाजी में किसी भी कार्य को पूरा करने का प्रयास नुकसान दे सकता है.परिवार के हित में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है.जो काफी सोच समझकर लेना पड़ेगा.हो सकता हैं, कि अभी कुछ लोग आपके इस निर्णय से खुश न हो.पर जल्द ही उनको आपकी समझदारी दिखाई देगी.विश्वास रखिए.
स्वास्थ्य : माता के स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते है. बार बार अस्पताल जाना पड़ सकता है.बदलते मौसम के चलते पाचन संबंधी परेशानी हो सकती है.
आर्थिक स्थिति : पिता से संपत्ति में अधिकार मिल सकता है.कार्य क्षेत्र में वेतन वृद्धि ने आर्थिक लाभ पहुंचाया है. धन का निवेश सोच समझकर करें.
रिश्ते : परिजनों के साथ आनंदमय समय व्यतीत होगा.किसी यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं. जीवनसाथी के साथ किसी विवाह में शामिल हो सकते हैं.