scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 05 June 2025 Singh(Leo): सिंह राशि वालों का अटक सकता है पैसा, सावधान रहें

Tarot Rashifal 05 June 2025 Singh(Leo): कुछ समय बाद सब कुछ अच्छा होने लगेगा. आपके कार्य में भी अच्छे अवसर आने लगेंगे. आपको अपना आत्म संबल, आत्म विश्वास और भरोसा को कभी भी कमजोर नहीं पड़ने देना है.

Advertisement
X
Leo Horoscope
Leo Horoscope

सिंह (Leo):-
Cards:-Ten of swords

किसी की अनजाने में की गई हरकत ने आपको काफी बड़े नुकसान में गिरने से बचा लिया है. हालांकि उसकी मंशा आपको नुकसान पहुंचाने की ही रही थी. पर अचानक से हुई उसकी जरा सी चूक ने आपको संभालने का एक मौका दे दिया. कार्य क्षेत्र में किसी नए अवसर को प्राप्त करने के सभी के बीच काफी होड़ लगी हुई है. उच्च अधिकारियों अपने कुछ खास लोगों को अच्छे अवसर अवसर देने के पक्ष में है. जिसके चलते वातावरण काफी प्रभावित हो चुका है. विरोधियों के सामने उच्च अधिकारियों द्वारा की गई आपकी प्रशंसा आग में घी का काम कर सकती है. इससे सामने वालों की ईर्ष्या आपको लेकर कई गुना बढ़ सकती है. ये भी संभव हैं, कि वो लोग आपको नीचा दिखाने के लिए कुछ ऐसा कार्य करें. जिससे आपकी छवि धूमिल हो जाए. आप जानते है, कि यह सब आपको परेशान करने की नीयत से किया जा रहा है. आपने इन  परेशानियों का सामना करने का निश्चय किया है. अचानक से आई इन परिस्थिति में अभी आप खुद को संभाल नहीं पा रहे है. परेशानियां  कितनी भी कठिन हो, पर अपने हार ना मानने की ठानी है. कुछ समय बाद सब कुछ अच्छा होने लगेगा. आपके कार्य में भी अच्छे अवसर आने लगेंगे. आपको अपना आत्म संबल, आत्म विश्वास और भरोसा को कभी भी कमजोर नहीं पड़ने देना है. 

Advertisement

स्वास्थ्य : कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है. उचित खानपान और नियमित दिनचर्या से स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का प्रयास कर सकते हैं. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है. पैसा कहीं पर अटका हुआ है. जिस कारण कर्ज लेने की नौबत आ सकती है. खर्चो पर नियंत्रण करने का प्रयास करें. 

रिश्ते :किसी ने झूठ ने आपको जीवन के उस पक्ष को सामने लाया है. जिसके प्रति आप अभी तक उदासीन रहे है. इस बात को लेकर अभी मन काफी आहत है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement