वृषभ (Taurus):-
Cards:- The Moon
किसी बड़े हादसे के होने की आशंका हो रही है.पूर्व में ऐसा कुछ आपके जीवन में घटित हो चुका है.जो आपके जीवन को परिवर्तित कर गया था.अब पुनः वही डर आपको फिर से सता रहा है.अपने ईश्वर पर अपना भरोसा और ज्यादा बढ़ता हुआ देखेंगे. वैवाहिक जीवन में किसी अन्य का आना दोनों के बीच के संबंधों में कड़वाहट ले आया है. रिश्ते इतने बिगड़ चुके हैं, कि दोनों अलग होने पर विचार कर रहे है. ऐसी स्थिति में दोनों के परिजन इस रिश्ते को बचाने का प्रयास कर सकते हैं.किसी नए कार्य में कुछ परेशानी आ रही है.पर अगर मेहनत में कोई कमी न रखी जाए.तो कोई भी परेशानी आपके सामने नहीं आएगी.कुछ लोगों की संगत आपके लिए मुश्किल बना सकती हैं.किसी नई नौकरी की प्राप्ति की खुशी के साथ स्थान परिवर्तन को लेकर चिंता भी बनी हुई है.कुछ समय में सब आपके अनुकूल होने लगेगा ऐसा आपको विश्वास है.संतान की शिक्षा को लेकर परेशान हो सकते हैं.बार बार कहने के बाद भी उसके लापरवाह स्वभाव में कोई खास परिवर्तन आता नजर नहीं आ रहा है.
स्वास्थ्य: ऊंचाई से गिरने से सिर में काफी चोट आ सकती है.कोशिश करें किसी भी तरह के जोखिम को न उठाएं.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति में गिरावट आ रही है.पैसों का लेनदेन न करें.
रिश्ते: अपने रिश्तों में दोगलापन देख आपको काफी दुःख हो रहा है.किसी पर भी विश्वास करने की कोई इच्छा नहीं है.