वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Page of swords
किसी बात को लेकर परिजनों, सहयोगियों या जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती हैं.आप सामने वाले की बात पर विश्वास न कर सुनी सुनाई बातों पर विश्वास कर सकते हैं.सुनी सुनाई बातों पर बिना सच्चाई जाने विश्वास न करें.दोनों पक्षों की बात सुनकर ही कोई फैसला लें.परिवार के लिए जवाबदारी बढ़ सकती है.किसी बड़े के जाने से आपके ऊपर काफी जिम्मेदारी आ गई है.रुके हुए कार्यों को पूरा करने का प्रयास करें.किसी को देखकर होड़ न करें.समय पर निर्णय लेने का प्रयास करे.शारीरिक समस्याओं के चलते मन में चिंता ज्यादा रहेगी.सगे भाइयों के बीच पैसों को लेकर विवाद बढ़ सकता हैं.सामने आ रही समस्याओं से डरकर पीछे कदम न हटाएं.आ रही स्थिति का डटकर मुकाबला करें.व्यवहार में गंभीरता लाइए.लापरवाही और जल्दबाजी से कार्य को पूरा करना कार्य की सफलता पर संदेह खड़ा कर सकता हैं. स्वभाव में बचपना आपके लिए हानिकारक हो सकता हैं.हमेशा सही बात का समर्थन करने का प्रयास करें.मन में किसी बात को तनाव रह सकता है.वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. वाद विवाद से दूर रहें.बेवजह किसी के साथ उलझने की कोशिश न करें.
स्वास्थ्य :पैरों में दर्द को लेकर परेशान हो सकते है. गर्भवती महिलाएं अपना विशेष ध्यान रखें .ऐसी जगह जहां दुर्घटना होने की संभावना हो सकती है.वहां पर सजग रहे.
आर्थिक स्थिति: कुछ गलत निर्णय के चलते आर्थिक हानि की संभावना बन रही है. इस स्थिति में अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें.
रिश्ते : जरा सा भी शक या गलतफहमी रिश्ते को तोड़ सकती है . हमेशा गलतफहमी को समय पर सुलझाने का प्रयास करें .छोटी छोटी सी बातों को बड़े पहाड़ में बदलने ना दें.