scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 03 जून 2025: वृश्चिक वाले व्यवहार में लाएं बदलाव, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Tarot horoscope 03 जून 2025: अतीत से आया कोई व्यक्ति आपके जीवन में हलचल ला सकता है.आपके और प्रिय के बीच आपका पुराना प्रेमसंबंध परेशानी ले आया है.आप सामने वाले को खोने के डर से उससे काफी बातें छुपाते आए  हैं.अचानक से कोई बात सामने आने से प्रिय इस बात को जान गया हैं. और अब आप दोनों के रिश्ते में तनाव आ सकता हैं.

Advertisement
X
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today?
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today?

वृश्चिक (Scorpio):-

Cards:- The Tower

अतीत से आया कोई व्यक्ति आपके जीवन में हलचल ला सकता है.आपके और प्रिय के बीच आपका पुराना प्रेमसंबंध परेशानी ले आया है.आप सामने वाले को खोने के डर से उससे काफी बातें छुपाते आए  हैं.अचानक से कोई बात सामने आने से प्रिय इस बात को जान गया हैं. और अब आप दोनों के रिश्ते में तनाव आ सकता हैं. कार्य क्षेत्र में आपके कार्यों की प्रशंसा के चलते मन में अहंकार आने लगा हैं.जिसके चलते अपने सहयोगियों से सीधे मुंह बात करना बंद कर सकते हैं.परिवार में भी आपके गुस्से और खराब बोलचाल के चलते कुछ लोग नाराज़ हो सकते हैं.अपने व्यवहार में बदलाव लाइए.लोगों के साथ चालाकी हमेशा आपके पक्ष में बेहतर साबित नहीं होगी.कभी कभी आपके कर्म आप पर उल्टे पड़ सकते है.इस बात का भी ध्यान रखें.अगर परिवार में कुछ लोग आपसे नाराज हैं.तो इस समय रिश्तों में सुधार की जरूरत हैं.सामने बढ़कर अपने प्रियजनों को मानने का प्रयास करें.सहयोगियों के साथ व्यवहार नम्र रखें.किसी बड़े बुजुर्ग या गुरु तुल्य व्यक्ति से गलत भाषा का उपयोग न करें.गली गलौज और अपशब्दों की वाणी की स्वयं से दूर रखें.

स्वास्थ्य: कार्य की अधिकता और पारिवारिक तनाव से अवसाद की स्थिति बन सकती हैं.थोड़े समय ध्यान साधना में लगाएं.

आर्थिक स्थिति:किसी को दिया पैसा डूब सकता हैं.सामने वाला पैसा लेकर भाग सकता हैं. 

रिश्ते: झूठ बोलना और सामने वाले को अपनी बातों में उलझने की आदत को बदलिए.कुछ आदतों को जीवन से दूर रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement