scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 03 जून 2025: कुंभ वालों का प्रिय के साथ होगा मतभेद, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Tarot horoscope 03 जून 2025: कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी के साथ नजदीकी के चलते अफवाहें फैल सकती हैं.जिसके चलते कुछ लोगों के साथ विवाद उत्पन्न हो सकता हैं.जिससे कार्य क्षेत्र का माहौल आपके लिए तनावग्रस्त हो सकता हैं.प्रिय किसी अन्य व्यक्ति के साथ अपने रिश्ते को लेकर आपके साथ लड़ाई कर रहे है.

Advertisement
X
Know from Tarot card reader for which zodiac signs today will be auspicious?
Know from Tarot card reader for which zodiac signs today will be auspicious?

कुंभ (Aquarius):-

Cards:- Five of Pentacles 

कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी के साथ नजदीकी के चलते अफवाहें फैल सकती हैं.जिसके चलते कुछ लोगों के साथ विवाद उत्पन्न हो सकता हैं.जिससे कार्य क्षेत्र का माहौल आपके लिए तनावग्रस्त हो सकता हैं.प्रिय किसी अन्य व्यक्ति के साथ अपने रिश्ते को लेकर आपके साथ लड़ाई कर रहे है.आपने अभी इस मामले को आगे बढ़ाने की जगह चुप्पी साध ली है.आप जानते है, कि आपकी चुप्पी सामने वाले को शांत कर देगी.ससुराल पक्ष से कोई व्यक्ति बार बार आपको आर्थिक नुकसान पहुंचाने की मंशा रखा हुआ है.जिसके चलते काफी कलह की स्थिति निर्मित होने लगी है.हो सकता है,कि आपको व्यर्थ में किसी से विवाद करने आदत नहीं हों.पर यदि कोई नुकसान पहुंचाने या आपको उकसाने की कोशिशें कर रहा है.तो इस स्थिति में आपको चुप रहने की जगह सामना करना ही पड़ेगा.वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखिए.बिना जाने किसी भी निर्णय पर न पहुंचे.पहले सामने वाले की पूरी बात सुनने ओर समझने की कोशिश करें.

Advertisement

स्वास्थ्य: कंधों और पीठ में बढ़ते दर्द को लेकर चिकित्सक ने ज्यादा झुककर कार्य करने को मना किया है.अन्यथा दर्द काफी बढ़ सकता है.

आर्थिक स्थिति:किसी मित्र की सहायता अपने काफी समय पूर्व की थी.उसको व्यवसाय में अच्छा मुनाफा होने से उससे सारा कर्ज वापस करने की उम्मीद है.

रिश्ते:लोगों के साथ क्रोध करने की जगह प्रेम और धैर्य से व्यवहार करना आपको सबके बीच प्रिय बना सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement