scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 02 June 2025 Vrishabh(Taurus): वृष राशि वालों को हो सकती है धन हानि, सावधान रहें

Tarot Rashifal 02 June 2025 Vrishabh(Taurus): उच्च पद पर कार्यरत किसी व्यक्ति से किसी कार्य को पूरा करने में मदद मिल सकेगी. आपको सफलता तभी प्राप्त होगी जब आप कार्य स्वयं पूरा करेंगे. किसी अन्य के भरोसे किया गया कार्य आपके लिए बेहतर नहीं रहेगा.

Advertisement
X
Taurus Horoscope
Taurus Horoscope

वृषभ (Taurus):-
Cards:- The Emperor 

कार्य क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के प्रयास कर सकते हैं. नए आए अधिकारी के साथ मेलजोल बढ़ने की कोशिश बेहतर रंग ला सकती हैं. सामने वाला आपकी लच्छेदार बातों में आकर किसी अच्छी योजना का कार्य भार आपको सौंप सकता हैं. अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर विवाह कर सकते हैं. ये बात परिवार में पिता की नाराजगी का कारण बन गई हैं. शुरू से ही पिता के रौबदार और प्रभावशाली व्यक्तित्व से भयभीत रहे हैं. अब इस स्थिति में उनका सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. संतान की शिक्षा को लेकर काफी उत्साहित हैं. प्रतियोगी परीक्षा में  उसका अच्छा परिणाम परिजनों के लिए जश्न का कारण बन सकता हैं. उच्च पद पर कार्यरत किसी व्यक्ति से किसी कार्य को पूरा करने में मदद मिल सकेगी. आपको सफलता तभी प्राप्त होगी जब आप कार्य स्वयं पूरा करेंगे. किसी अन्य के भरोसे किया गया कार्य आपके लिए बेहतर नहीं रहेगा. 

Advertisement

स्वास्थ्य: आधा सीसी के दर्द के चलते आंखों में परेशानी बढ़ सकती हैं. चश्मा लगाने की सलाह चिकित्सक द्वारा दी जा सकती हैं. 

आर्थिक स्थिति: धन का निवेश सोच समझकर करें. पूर्व में किए धन निवेश का अच्छा प्रतिफल नहीं मिला था. 

रिश्ते: साली की शादी में जीवनसाथी के साथ जा सकते हैं. सभी लोगों के साथ मिलकर जश्न मनाएंगे. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement