कन्या (Virgo):-
Cards :- Four of cups
अपने प्रिय से विवाह न करने का निर्णय आपके लिए मुश्किल हो सकता हैं. परिजनों की नाराजगी के चलते प्रिय के साथ दूरी बना सकते हैं. इस विवाह के लिए परिजनों को मनाने के सभी प्रयास अभी नाकाम साबित हो रहे हैं. कार्य क्षेत्र में सही समय पर निर्णय न ले पाने के कारण कई अच्छे अवसर हाथ से निकाल सकते हैं. पूर्व में की गई गलतियों का अवलोकन कर उनसे सबक लेने का प्रयास कर सकते हैं. पूर्व में हुई गलतियों को न दोहराना ही बेहतर रहेगा. जल्दी कुछ अच्छे अवसर आ सकते हैं. उन अवसरों को प्राप्त करने का पूर्ण प्रयास करें. सही समय पर सही निर्णय ले और सही अवसर का चयन कर आगे बढ़े. आने वाला समय काफी अनुकूल है. यदि किसी निर्णय में दुविधा हो रही है. तो किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त कर उस दुविधा को समाप्त करने का प्रयास कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सहयोगियों के साथ स्नेहपूर्ण व्यवहार करें. मतलबी लोगों से बचकर रहे. कब ये लोग अपना दोहरा चरित्र आपके सामने ले आए. आप समझ भी नही पाएंगे.
स्वास्थ्य : दुर्घटना से लगी चोट पुनः तकलीफ दे सकती है. सिर दर्द और मानसिक तनाव के चलते स्वास्थ्य बिगड़ सकता हैं. अपने मन को शांत रखने का प्रयास करें.
आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति अच्छी है. धन की आवक भी अच्छी बन सकती हैं. ससुराल पक्ष से कुछ कीमती वस्तु की प्राप्ति हो सकती हैं.
रिश्ते : समय पर निर्णय न ले पाने के कारण प्रेम संबंध में दूरी आ सकती हैं. प्रिय के साथ रिश्ते में तनाव हो सकता हैं.