scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 01 June 2025 Dhanu(Sagittarius): धनु राशि वालों को मिल सकता है ऐसा धन, व्यर्थ के खर्च न करें

Tarot Rashifal 01 June 2025 Dhanu(Sagittarius): पैसों को लेकर चली आ रही परेशानी भी ठीक होती नजर आएगी. रिश्तों में चली आ रही गलतफहमी अब दूर होने जा रही है. रिश्तों में वापस सुधार होने लगेगा. किसी नए व्यवसाय की योजना अपने मित्र के साथ बना सकते है.

Advertisement
X
धनु राशिफल
धनु राशिफल

धनु (Sagittarius):-
Cards:- Temperance

मन में किसी बात को लेकर बेचैनी बढ़ने लगी है. जिसके चलते किसी से बात करने की इच्छा मन में नहीं हो रही है. कुछ समय से कार्यों में सफलता प्राप्त नहीं हो पा रही है. कोशिश करने के बाद भी नई नौकरी की प्राप्ति नहीं हो पा रही है. हालांकि इतनी विपरीत परिस्थितियों के बाद भी आपने अभी अपना मनोबल टूटने नहीं दिया है. आप आत्मचिंतन कर सकते है. कि अच्छी मेहनत करने के बाद भी आपके कार्यों में रुकावटें और असफलता क्यों आ रही है. जल्द ही परिस्थितियों में परिवर्तन आता नजर आएगा. धीरे धीरे कार्यों में तेजी आती नजर आने लगेगी. काफी समय से रुकी हुई पदोन्नति भी अब मिल सकेगी. पैसों को लेकर चली आ रही परेशानी भी ठीक होती नजर आएगी. रिश्तों में चली आ रही गलतफहमी अब दूर होने जा रही है. रिश्तों में वापस सुधार होने लगेगा. किसी नए व्यवसाय की योजना अपने मित्र के साथ बना सकते है. जल्द ही आगे के कार्यों की शुरुआत करने वाले है. 

Advertisement

स्वास्थ्य: पैरों में आ रही सूजन को लेकर चिंतित हो सकते है. किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या की आशंका हो सकती है. 

आर्थिक स्थिति: किसी को दिया पैसा वापस मिल सकता है. व्यर्थ के खर्चों पर लगाम लगाने की आवश्यकता है. 

रिश्ते: पड़ोसी के घर के मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते है. रिश्तों की कदर करना चाहिए. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement