scorecardresearch
 

आज 25 जनवरी 2024 का धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope): पौष पूर्णिमा के दिन धनु राशि वालों को अचानक हो सकता है धनलाभ, घर में शुभ काम होंगे

Sagittarius daily horoscope 25 January 2024: आवश्यक सूचना प्राप्त हो सकती है. जल्दबाजी में बात रखने से बचें. अपनों का साथ सुख सौख्य बढ़ाएगा. वाणी व्यवहार से सभी प्रभावित होंगे. परिजनों की सीख सलाह से कार्य करें. संबंधों को महत्व देंगे. मित्र साथ रहेंगे. प्रेम में सहनशीलता रखेंगे.

Advertisement
X
Sagittarius/Dhanu rashifal
Sagittarius/Dhanu rashifal

धनु- नीति नियम पर जोर बनाए रखें. अपनों की बातों पर ध्यान दें. सीख सलाह से आगे बढ़ें. आकस्मिक लाभ की संभावना है. व्यवस्था में भरोसा रखें.  विनम्रता से काम निकालें. व्यवस्था पर भरोसा रखें. निजी मामलों में व्यस्तता बढ़ेगी. तैयारी से आगे बढ़ेंगे. जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे. सामंजस्य बढ़ाएंगे. घर में शुभ कार्य होंगे. अपनों के साथ विश्वास बनाए रखेंगे. सहजता धैर्य से आगे बढ़ेंगे. कानून के उल्लंघन से बचें. रिसर्च वर्क में रुचि दिखाएंगे. पहल करने में जल्दबाजी से बचें.

धनलाभ- अनुभवियों की बात पर ध्यान दें. जिम्मेदारों का सानिध्य बनाए रखेंगे. पेशेवर सलाहकारों से संपर्क बढ़ाएंगे. कामकाज में अच्छे रहेंगे. व्यक्तिगत खर्च पर ध्यान दें. सजगता एवं अनुशासन से कार्य करें. परिस्थितियों पर नियंत्रण बढ़ाएं. कार्य व्यापार सामान्य से बेहतर रहेगा. विस्तार योजनाओं पर फोकस रखेंगे. अवसर भुनाएंगे. निरंतरता रखेंगे. वार्ता में सजग रहें. बचत पर बल देंगे. गोपनीयता रखें.

प्रेम मैत्री- आवश्यक सूचना प्राप्त हो सकती है. जल्दबाजी में बात रखने से बचें. अपनों का साथ सुख सौख्य बढ़ाएगा. वाणी व्यवहार से सभी प्रभावित होंगे. परिजनों की सीख सलाह से कार्य करें. संबंधों को महत्व देंगे. मित्र साथ रहेंगे. प्रेम में सहनशीलता रखेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- सेहत संबंधी संकेतों के प्रति सजग रहेंगे. भावनात्मक विषयों में नियंत्रण रखें. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. मनोबल बढ़ाकर रखें. खानपान संवारें.

शुभ अंक : 3 7 और 9  

Advertisement

शुभ रंग : स्वर्णिम

आज का उपाय : भगवान विष्णु और महालक्ष्मीजी की पूजा करें. लाल-पीली वस्तुओं का दान एवं प्रयोग बढ़ाएं. ध्यान व योग करें. भ्रम से बचें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement