scorecardresearch
 

Monthly Rashifal February 2024: फरवरी में इन राशियों के खाते आएगी तरक्की, किस्मत देगी खूब साथ

Monthly Rashifal February 2024: साल 2024 का दूसरा महीना फरवरी शुरू हो चुका है. ग्रहों-नक्षत्रों की चाल के अनुसार, साल 2024 का दूसरा महीना सभी राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आइए जानते हैं आपकी राशि के लिए फरवरी का महीना कैसा रहने वाला है.

Advertisement
X
फरवरी 2024 मासिक राशिफल
फरवरी 2024 मासिक राशिफल

फरवरी 2024 मासिक राशिफल (Monthly Rashifal February 2024): साल 2024 का दूसरा महीना शुरू होने जा रहा है. फरवरी के इस महीने की शुरुआत ही कालाष्टमी, षटतिला एकादशी, माघ अमावस्या और प्रदोष व्रत से होगी, जिसके कारण ये महीना बेहद शुभ रहेगा. साथ ही, इस माह में कई बड़े ग्रह भी राशि परिवर्तन करने वाले हैं. ज्योतिषियों के मुताबिक, वृषभ, मिथुन, कन्या और मीन  के जातकों के लिए यह माह काफी फलदायी और लाभदायक रहने वाला है. आइए जानते हैं कि फरवरी के महीने में किन राशियों को लाभ होगा और किन राशियों को सावधान रहना होगा.

1. मेष का फरवरी महीने का राशिफल (Aries February 2024 Rashifal)

मेष वालों के लिए ये फरवरी का महीना बेहद अनुकूल रहने वाला है. भाग्य का साथ प्राप्त होगा जिसके कारण सभी कार्यों में तेजी आएगी. इस महीने सेहत का थोड़ा ख्याल जरूर रखें. खर्चों में वृद्धि होने के कारण धन को लेकर थोड़ा तनाव बढ़ सकता है. कोशिश करें कि अपने आप को धार्मिक कार्यों में लगाक रखें. इस महीने आमदनी भी अच्छी होगी. 

2. वृषभ का फरवरी महीने का राशिफल (Taurus February 2024 Rashifal)

वृषभ वालों के लिए फरवरी का महीना बेहद लाभदायक रहने वाला है. इस महीने आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. व्यापार में थोड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. धन हानि होने के योग भी बनेंगे. प्रेम संबंधों में थोड़ी अनबन आ सकती है. नौकरी करने वाले जातकों को नौकरी में अच्छी आमदनी प्राप्त करने का मौका मिलेगा. 

Advertisement

3. मिथुन का फरवरी महीने का राशिफल (Gemini February 2024 Rashifal)

मिथुन वालों के लिए फरवरी का महीना थोड़ा उतार चढ़ाव भरा रहेगा. इस माह इच्छाओं की पूर्ति होने की संभावना बन रही है. अच्छे भाग्य की मदद से लंबी यात्राओं का संयोग बन रहा है और धन लाभ होने की संभावना भी बन रही है. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. 

4. कर्क का फरवरी महीने का राशिफल (Cancer February 2024 Rashifal)

कर्क वालों के लिए यह महीना करियर और आर्थिक मामलों में बेहद शुभ रहने वाला है. व्यापार में अच्छा लाभ होने की संभावना बन रही है. पारिवारिक जीवन में खुशियों का संचार होगा. नौकरी में थोड़ा अहंकार और वाणी से सावधान रहना होगा.  

5. सिंह का फरवरी महीने का राशिफल (Leo February 2024 Rashifal)

सिंह वालों के लिए फरवरी का महीना थोड़ा चुनौतिपूर्ण रहने वाला है. रुके हुए सभी कार्यों को पूरा करने की कोशिश करेंगे. धार्मिक यात्रा का संयोग बन रहा है. करियर में अच्छी सफलता का योग बन रहा है. छात्रों के लिए ये समय अच्छा रहने वाला है. पारिवारिक जीवन में उतार चढ़ाव आ सकते हैं. 

6. कन्या का फरवरी महीने का राशिफल (Virgo February 2024 Rashifal)

कन्या वालों के लिए ये महीना बेहद अनुकूल रहने वाला है. व्यवहार में थोड़ा परिवर्तन लाना होगा. इस माह नौकरी में स्थिति मजबूत होगी. मेहनत आपको कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाएगी. व्यापार में अच्छी उन्नति के योग बन रहे हैं. 

Advertisement

7. तुला का फरवरी महीने का राशिफल (Libra February 2024 Rashifal)

तुला वालों के लिए ये महीना बहुत अच्छा रहने वाला है. कुछ क्षेत्रों में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही खर्चों में थोड़ी सावधानी रखनी होगी. शिक्षा और करियर के मामलों में आपको अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी. सेहत को लेकर थोड़ा ख्याल रखना होगा. 

8. वृश्चिक का फरवरी महीने का राशिफल (Scorpio February 2024 Rashifal)

वृश्चिक वालों को फरवरी के महीने में औसत परिणाम प्राप्त होंगे. काम में व्यस्तता रहेगी. परिवार के बीच में अनबन हो सकती है. आर्थिक स्थिति के उतार चढ़ाव के बीच आगे बढ़ेंगे. प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. व्यापार में उन्नति प्राप्त होगी. 

9. धनु का फरवरी महीने का राशिफल ( Sagittarius February 2024 Rashifal)

धनु राशि वालों के लिए ये महीना अनुकूल रहने वाला है. इस महीने साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. चुनौतियों को दूर करने में सक्षम रहेंगे. विद्यार्थियों के लिए भी ये समय अच्छा रहेगा. नौकरी वालों को थोड़ा तनाव हो सकता है. व्यापार में लाभ होगा.  

10. मकर का फरवरी महीने का राशिफल (Capricorn February 2024 Rashifal)

मकर वालों को इस महीने धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. सेहत की समस्याओं से राहत पाएंगे. व्यापार में कुछ नए जोखिम लेकर उन्नति करने की कोशिश करेंगे. इस महीने सोच समझकर खर्चें करें. परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करें. जीवन में खुशियां आ सकती हैं. 

Advertisement

11. कुंभ का फरवरी महीने का राशिफल (Aquarius February 2024 Rashifal)

कुंभ वालों के लिए फरवरी का महीना मिला जुला रहने वाला है. चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. पेशेवर जीवन संतुलित रहेगा. सेहत का थोड़ा ख्याल रखना होगा. मन में धर्म-कर्म के विचार आएंगे. परिवार के लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. करियर के लिए समय अच्छा रहने वाला है. 

12. मीन का फरवरी महीने का राशिफल (Pisces February 2024 Rashifal)

यह महीना मीन राशि के जातकों के लिए मध्यम रहने वाला है. इस महीने आपकी आमदनी अच्छी रहेगी. आर्थिक स्थिति में इजाफा होगा और आप राहत महसूस करेंगे. करियर के क्षेत्र में भी यह महीना अच्छा परिणाम देने वाला रहेगा. वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement