scorecardresearch
 

आज 7 अप्रैल 2022 का तुला राशिफल: नवरात्रि का छठा दिन आज! भावुकता पर नियंत्रण रखें

Tula Rashifal 7 april 2022: तुला (Libra) राशि के जातक  लेनदेन में अतिरिक्त सतर्कता रखें. कामकाज में विनम्रता बढ़ाएं. समय सामान्य फलकारक है. अप्रत्याशित स्थितियां रह सकती हैं. निजी मामलों में व्यस्तता बढ़ेगी. सजगता से कार्य करेंगे. विरोध विवाद में न पड़ें. पेशेवरता रखें.

Advertisement
X
आज का तुला राशिफल
आज का तुला राशिफल

तुला- आकस्मिक कार्यों से बचें. जोखिम के मामले टालें. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएं. भावनाओं पर नियंत्रण रखें. सेहत पर ध्यान दें. आर्थिक विषयों में लापरवाही न करें. शारीरिक विषयों में सावधानी बरतें. मित्रों परिजनों का साथ सहयोग रहेगा. अपनों के सलाह और समर्थन से आगे बढ़ेंगे. धैर्य धर्म से काम लेंगे. व्यवस्था का सम्मान करेंगे. विनम्र रहेंगे. संवेदशनशील मामलों में सहजता बढ़ाएं. शोध से जुड़ सकते हैं.

धनलाभ-  लेनदेन में अतिरिक्त सतर्कता रखें. कामकाज में विनम्रता बढ़ाएं. समय सामान्य फलकारक है. अप्रत्याशित स्थितियां रह सकती हैं. निजी मामलों में व्यस्तता बढ़ेगी. सजगता से कार्य करेंगे. विरोध विवाद में न पड़ें. पेशेवरता रखें.

प्रेम मैत्री-
मन के मामलों में उतावली न रखें. करीबियों की सलाह मानें. भावुकता पर नियंत्रण रखें. तार्किक कार्योंं पर जोर दें. गरिमा गोपनीयता रखेंगे. बात कहने में सरलता बढ़ाएं.

स्वास्थ्य मनोबल-
स्वास्थ्य संकेतों के प्रति सावधान रहें. उत्साह मनोबल मध्यम रहेगा. कुटुम्बियों का सहयोग मिलेगा. मौसम से बचाव रखेंगे.

शुभ अंक :  7 और 8

शुभ रंग : एप्पल ग्रीन

आज का उपाय : मां कात्यायनी की पूजा वंदना करें. अनुशासन पर जोर दें. जिद से बचें. ध्यान बढ़ाएं. भगवान विष्णु और लक्ष्मीजी की पूजा करें. 

Advertisement
Advertisement