सिंह: Queen of pentacles
कार्यक्षेत्र: आज का दिन कार्यक्षेत्र में तरक्की लेकर आएगा. निजी कार्य कर रहे लोगों को अपने काम का विस्तार करने का मौका मिल सकता है. आज उच्च अधिकारियों से सम्मानित हो सकते है. ट्रैवेलिंग के काम में आज फायदा होगा. डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े लोगों को थोड़ी ज़्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. शत्रुओं से बच कर रहे खासतौर से वो व्यक्ति जो आपके काम के बीच में दखलंदाज़ी करते है.
आर्थिक: आर्थिक पक्ष में बहुत ज़्यादा बढ़ोतरी होना आज थोड़ा मुश्किल है. रुके हुए कार्यों की वजह से आज कही पैसा अटक भी सकता है. आज के दिन फिजूलखर्ची से बचें. किसी से पैसे उधार या लोन लेने के लिए दोपहर के बाद कोशिश करे. निवेश के लिए बीमा पॉलिसीस का सहारा ले सकते है. प्रॉपर्टी में निवेश भी लाभ के अवसर ला सकता है. आज सही दिशा में पैसा लगाने से लाभ होगा इसीलिए जुए या सट्टेबाज़ी से दूर रहे.
पारिवारिक: आज परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. पुरानी बातें याद आ सकती है. भाई बहनों के साथ मौज मस्ती करेंगे. आज परिवार की बातों की बाहर किसी व्यक्ति से चर्चा न करे. धर्म कर्म में रूचि बढ़ेगी. घर वालों के साथ यात्रा कर सकते है. मुकदमे बाजी ख़त्म हो सकती है. आज बच्चों की परवरिश पर ख़ास ध्यान दें.
प्रेम संबंध: अगर आप अकेले हैं तो साथी मिलने के संभावना हैं. अपने मित्रों के साथ मोबाइल या फेसबुक द्वारा कनेक्टेड रहें.लव कपल से मैरिड कपल बनने के संयोग बन रहे हैं. दांपत्य जीवन में कुछ बातों को लेकर खटास हो सकती है परन्तु खुद से समझौता करने का प्रयास करें.
सेहत: सेहत में सुधार होगा. पुराने रोग ख़त्म हो सकते है. आज घर में छोटे बच्चों को नज़र दोष से बचाएं. आज माथे पर चन्दन का तिलक लगाएं आप एनर्जी लॉस से बचेंगे. यात्रा के दौरान अपना ख़ास ख्याल रखें. जिन्हे रक्तचाप की समस्या है उन्हें आज व्यायाम ज़रूर करना चाहिए. आज ध्यान लगाना मानसिक सुकून देगा.
उपाय: पुरुष हनुमान जी को चोला चढ़ाएँ और महिलाएँ चमेली के तेल का दीपक जलाएँ.
शुभ रंग: गहरा गुलाबी
शुभ अंक: 7