मिथुन (Eight of wands)
कार्यक्षेत्र
सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे यवाओं को आज कुछ अच्छी खबर मिल सकती है. किसी खास परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा. बिना सोचे समझे कोई कदम न उठाएं. कोई आपके काम में कमी निकाल सकता है. डिजिटल मार्केटिंग या कंटेंट क्रिएटरस को आज नाम और शोहरत मिल सकती है. शिक्षकों को आज नए संसथान से जुड़ने का मौका मिल सकता है.
आर्थिक
अपने खुद के व्यापार से भी धन लाभ होगा.विदेशी व्यापार से धन प्राप्त होगा और पैतृक संपत्ति का सुख मिलेगा. संपत्ति को लेकर ख़ास निवेश कर सकते है. शेयर मार्किट में निवेश के लिए आज का दिन उपयुक्त नहीं है. भौतिक सुखों का पूर्ण लाभ मिलेगा. किसी मनचाही वस्तु की भी खरीदारी कर सकते है.
पारिवारिक
नजदीकी संबंधी के साथ चल रहा विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो जाएगा. आपके मान-सम्मान तथा यश कीर्ति का ग्राफ ऊपर की ओर चढ़ेगा. धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में कुछ समय व्यतीत करने से मानसिक सुकून रहेगा. माता का स्नेह मिलेगा. छोटी छोटी बातों पर युवा बच्चों की नोक झोंक हो सकती है. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन फैसला लेने के लिहाज़ से महतवपूर्ण है. अपनों की बातें किसी तीसरे को न बताएं. शाम के समय हंसी खुसी का माहौल रहेगा. साथ बैछकर सब मौज मस्ती कर सकते है.
प्रेम संबंध
आज रिलेशनशिप से संबंधित निर्णय लेते समय किसी भी प्रकार के दबाव को खुद पर हावी न होने दें. आज पार्ट्नर को कोई गिफ़्ट दे सकते है.रिश्ते में मिठास बढ़ेगी लेकिन छोटी छोटी बातों पर ज़रुरत से ज़्यादा नाराज़गी गलतफैमियाँ ला सकती है.
स्वास्थ्य
आज सेहत का ख़ास ख़याल रखें .नेत्र सम्बन्धी रोग परेशान कर सकते है .आज यात्रा करते समय सावधान रहे . मीठे से परहेज़ करें .मधुमेह से परेशान लोग आज चिंतित रह सकते है .
उपाय:ॐ भासकराय नम: मंत्र का जाप करें
शुभ रंग: ब्राउन
शुभ अंक : 16