मिथुन (Gemini):-
Cards:- Temperance
स्वभाव में गंभीरता और धैर्यता लाएं. सोच समझकर कार्यों को पूरा करें. जल्दबाजी में कार्य करने की आदत कई बार कार्यों को असफल बना सकती है. इस स्थिति से बचने का प्रयास करें. इस समय किसी सहयोगी का असंयमित व्यवहार कार्यों में रुकावटें उत्पन्न कर सकता है. उससे बात कर सकते है. धैर्य,शांति और आत्मविश्वास के साथ किया गया कार्य धीरे-धीरे ही सही, लेकिन सफलता जरूर दिलाता है. इस बात पर विश्वास करें. व्यवहार में बदलाव ले सकते हैं. रुके हुए कार्यों को धीमी गति से आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे. जल्द ही कार्यों की गति तेज होने लगी है. आप में आए बदलाव को कार्य क्षेत्र में सभी लोगों द्वारा सराहा जाएगा. साथ ही सहयोगियों द्वारा कार्य को सही समय पर पूरा करने में मदद भी की जा सकती है. इस समय जीवन से अनावश्यक चीजों को बाहर निकले. जो स्थितियां वर्तमान में आवश्यक है. उन पर अपना ध्यान केंद्रित करें. पुराने विचारों या नजरिए से निजात पाने का समय आ गया है. प्रिय के साथ रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए परिजनों से दोनों के विवाह की बात कर सकते है.
स्वास्थ्य: किसी भी चोट /घाव को ठीक होने में ज्यादा समय लगना मधुमेह की आशंका को बढ़ा सकता है.
आर्थिक स्थिति: गलत निर्णय से धन हानि हो सकते है. इस समय खर्च में कमी करेंगे.
रिश्ते: किसी रिश्ते की शुरुआत गलतफहमी से होने के कारण मन सामने वाले के व्यवहार को लेकर निश्चिंत नहीं हो सकते है.