scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 27 July (Sagittarius): गुप्त धन मिलने के बन रहे योग, आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे

Tarot Rashifal 27 July (Sagittarius): आज कार्यक्षेत्र में मजबूती मिलेगी.आसपास के लोग आपके काम की तारीफ करेंगे. रुके हुए कार्य पूर्ण रूप से बनते हुए दिखाई देंगे.ऑफिस में अच्छे पद की प्राप्ति होगी. इसके साथ ही स्थान परिवर्तन का योग बनेगा.आज विदेश से जुड़े हुए कारोबार में आपको उन्नति मिलेगी. आत्मविश्वास से आगे बढ़ने में आप सफल होंगे. रचनात्मक कार्यों में भी सफलता का योग है. व्यवसाय में कपडे़े के व्यापारियों के लिए दिन अच्छा है.

Advertisement
X
जानें कैसा रहेगा धनु राशि वालों का आज का दिन
जानें कैसा रहेगा धनु राशि वालों का आज का दिन

धनु Ace of swords

कार्यक्षेत्र
आज कार्यक्षेत्र में मजबूती मिलेगी.आसपास के लोग आपके काम की तारीफ करेंगे. रुके हुए कार्य पूर्ण रूप से बनते हुए दिखाई देंगे.ऑफिस में अच्छे पद की प्राप्ति होगी. इसके साथ ही स्थान परिवर्तन का योग बनेगा.आज विदेश से जुड़े हुए कारोबार में आपको उन्नति मिलेगी. आत्मविश्वास से आगे बढ़ने में आप सफल होंगे. रचनात्मक कार्यों में भी सफलता का योग है. व्यवसाय में कपडे़े के व्यापारियों के लिए दिन अच्छा है.
 
आर्थिक
व्यापर में धन लाभ होगा. आज कहीं से गुप्त धन की प्राप्ति हो सकती है. शेयर बाजार में निवेश करते वक्त अपने विवेक का इस्तेमाल करें. पैसों के मामले में आज लोगों की बातों में न आए.  व्यापार के नए क्षेत्र में फैलने से आमदनी के रास्ते खुलेंगे.
 
पारिवारिक
बुजुर्गों के माध्यम से घर-परिवार की सुख शांति के लिए अच्छी रणनीति बना सकते हैं.घर में पुराने वाद विवाद खत्म हो सकते है. आज अपनी बातों को कहते समय शब्दों में मिठास रखें. आज छोटे भाई बहनों से स्नेह मिलेगा. छात्रों अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे. आज माता पिता से संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. रिश्तेदारों का अचानक से आगमन हो सकता है.
 
प्रेम संबंध

लव रिलेशन में आज मधुरता आएगी.आज काफी रोमांटिक रहेंगे. जीवनसाथी भावुक रहेगा.आज उनसे सहयोग मिल सकता है. किसी भी रिश्ते में झूठ का सहारा न ले.आज प्रेम या विवाह का कोई नया  रिलेशन शुरू कर सकते हैं.
 
स्वास्थ्य
सेहत के मामले में आज आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. आज अपने अंदर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं. हरी सब्ज़ियां जरूर खाएं. ध्यान जरूर लगाएं साथ ॐ का उच्चारण करें
 
उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें

Advertisement

शुभ रंग: पीला

शुभ अंक : 1
 

 

Advertisement
Advertisement