कर्क The Hermit
कार्यक्षेत्र
व्यापार में तरक़्क़ी मिलेगी. मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों को नयी योजनाओं पर काम करने का अवसर मिल सकता है. किसी नये कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आज का दिन शुभ है. रचनात्मक विषयों में रूचि रखने वाले लोगों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा साथ ही आपको सामाजिक तौर पर सम्मानित किया जा सकता है. जो छात्र विदेश जाने के लिए कोशिश कर रहे है उनका पेपर वर्क आज पूरा हो सकता है साथ ही उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए भी आप अग्रसर रहेंगे.
आर्थिक
नौकरीपेशा लोगों को आज दिन की शुरुआत में मेहनत करनी पड़ सकती है. कारोबार या व्यापार में विकास के साथ आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. आमदनी के रास्ते खुलेंगे और साथ ही आप निवेश करने का भी फैसला कर सकते हैं. शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों को इस समय फायदा हो सकता है. अगर आप कहीं दूर हैं तो माता पिता को पैसे भेजने पड़ सकते है.
पारिवारिक
छोटी व्यापारिक यात्रा पर भी जाने की संभावना बन रही है. धर्म संबंधी कोई ना कोई कार्यकम पूजा व पाठ इत्यादि बना रहेगा. दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बन सकता है. आज परिवार की बातों की बाहर किसी व्यक्ति से चर्चा न करे. धर्म कर्म में रूचि बढ़ेगी. मुकदमे बाजी ख़त्म हो सकती है. आज बच्चों की परवरिश पर ख़ास ध्यान दें.
प्रेम संबंध
प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगा लेकिन आज घर में आपके रिश्तें उजागर हो सकते है. दाम्पत्यजीवन में पुरानी खटास ख़त्म होगी. अपने पार्टनर के साथ घूमने फिरने जा सकते है. आज के दिन अच्छी मित्रता भी प्रेम सम्बन्ध में बदल सकते है.
स्वास्थ्य
दोपहर के बाद अपना ख़ास ख़याल रखें. लम्बे समय तक खड़े रहने के कारण पैरों में सूजन की शिकायत हो सकती है. मधुमेह या थाइरोइड से जो परेशान है आज उन्हें अपने खाने पीने का ख़ास ख्याल रखना चाहिए, बाहर के खाने या तली हुई चीज़ों से परहेज़ करे.
उपाय: शिव स्तोत्र का पाठ करें
शुभ रंग : नीला
शुभ अंक : 11