कुंभ The High priestess
कार्यक्षेत्र
आज नौकरी में चल रही परेशानियां ख़त्म होंगी. इसके साथ ही नई नौकरी के मार्ग खुलेंगे. नौकरी में प्रमोशन और पदोन्नति के साथ स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे. स्थान परिवर्तन से आपके करियर में नया मोड़ आएगा. कार्यक्षेत्र में आपका सम्मान बढ़ेगा. साथ ही आज प्रतिस्पर्धा का सामना भी करना पड़ेगा. शत्रुओं के बच कर रहें. आज का दिन व्यावसायिक दृष्टि से बहुत अच्छा नहीं रहेगा, कहीं पर निवेश करना सामान्य ही रहेगा. युवाओं को आज अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. दिन में सपने देखने की आदत से बचे.
आर्थिक
आज गुप्त धन की प्राप्ति हो सकती है. आज आप अपने कार्यक्षेत्र के माध्यम से या व्यापार के माध्यम से अच्छा धन प्राप्त कर सकेंगे. जमीन जायदाद से आपको धन का अच्छा लाभ प्राप्त होगा. सरकारी काम से भी धन का मार्ग खुलेगा. शेयर बाजार में निवेश करते हुए अत्यधिक आत्मविश्वास से बचें. अनावश्यक वस्तुओं पर खर्चा भविष्य में आर्थिक तंगी दे सकता है.
पारिवारिक
पारिवारिक संपत्ति को लेकर परिवार के सदस्यों में तनातनी बढ़ेगी. घर का झगड़ा बढ़ाने में किसी रिश्तेदार की भूमिका हो सकती है.आज अपने क्रोध पर नियंत्रण करके चले. आज बड़े बजुर्गों का सम्मान करें और उनकी सलाह पर गौर करें. घर में किसी सदस्य को तोहफा आज दे सकते है. दिनचर्या में सुधार करेंगे.
प्रेम संबंध
लव लाइफ के लिए दिन सही नहीं है. अपने प्रियजन से दूर जा सकते हैं. अगर आपका लव रिलेशन पहले टूट चुका है तो जीवन में प्रेम की वापसी हो सकती है. नौकरी में प्रमोशन हो सकता है. दाम्पत्य जीवन में सुधार होगा. अविवाहित लोगों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है.
स्वास्थ्य
सेहत में आज पहले से सुधार होगा लेकिन अभी भी आपको ध्यान रखने की जरूरत है. आज अपनी दवाइयों को समय से लें. जिन लोगों को वैरिकोज वेंस की परेशानी है उन्हें आज लम्बे समय तक खड़े होने के काम से परहेज़ करना चाहिए. अनुलोम विलोम करें. मन शांत होगा.
उपाय: लक्ष्मी चालीसा पढ़े
शुभ रंग: गहरा हरा
शुभ अंक : 7