scorecardresearch
 

Arthik Rashifal 06 June: मेष राशि वाले पैसों के लेनदेन में रहें सावधान, जानिए अन्य राशियों का हाल

Arthik Rashifal 06 June 2025: मेष राशि वाले वित्तीय मामलों में अनावश्यक जोखिम न उठाएं. उधार देने से बचें. लेनदेन में सतर्कता बढ़ाएं. कारोबारी मामलों में कार्ययोजना व प्रबंधन पर जोर होगा. सबको साथ लेकर चलें. कार्यगति नियमित रहेगी.

Advertisement
X
आज का आर्थिक राशिफल
आज का आर्थिक राशिफल

मेष - वित्तीय मामलों में अनावश्यक जोखिम न उठाएं. उधार देने से बचें. लेनदेन में सतर्कता बढ़ाएं. कारोबारी मामलों में कार्ययोजना व प्रबंधन पर जोर होगा. सबको साथ लेकर चलें. कार्यगति नियमित रहेगी.

वृष - तेजी से निर्णय लेने में आगे रहेंगे. मान सम्मान की प्राप्ति होगी. लाभ एवं विस्तार के कार्य संवरेंगे. ऊर्जा उत्साह से भरे रहेंगे. प्रभावपूर्ण व्यवहार रखेंगे. व्यवस्था पर भरोसा बढाएंगे. नीति नियमों का पालन करेंगे. धनधान्य पर फोकस होगा.

मिथुन - व्यक्तिगत उपयोग की वस्तुओं की खरीदी कर सकते हैं. भवन व वाहन के विषयों में रुचि रहेगी. हितलाभ पर फोकस रखेंगे. आर्थिक विषयों में उतावली न दिखाएं. लोभ प्रलोभन व स्वार्थ संकीर्णता में नहीं आएं.

कर्क - आर्थिक लक्ष्य पूरे करने से उत्साहित होंगे. वाणिज्यिक प्रयास पक्ष में रहेंगे. सक्रियता व सहकारिता बनाए रखेंगे. वित्तीय उपलब्धियां बल पाएंगी. आर्थिक विषयों में इच्छित परिणाम पाएंगे. कामकाजी यात्राएं बढ़ सकती हैं.

सिंह - बचत व बैंकिंग में उम्मीद से अच्छी स्थिति बनी रहेगी. वित्तीय संरक्षण पर ध्यान बनाए रखेंगे. अर्थ व्यापार के परिणामों से उत्साहित रहेंगे. मूल्यवान भेंट की प्राप्ति होगी. प्रभावी प्रस्ताव मिलेंगे. इच्छित लक्ष्यों को प्राथमिकता देंगे.

Advertisement

कन्या - पेशेवरता पर ध्यान देंगे. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. प्रयासों को गति देंगे. वित्तीय अवसरों को भुनाने की सोच रहेगी. संपत्ति के मामले पक्ष में रहेंगे. धनधान्य बढ़ेगा. लक्ष्य साधने में आगे रहेंगे. बड़प्पन व सामंजस्य बढ़ाएंगे.

तुला - आर्थिक पक्ष साधारण बना रहेगा. लेनदेन में हड़बड़ी से बचें. नीति नियमों का पालन करें. निवेश संबंधी गतिविधियों में रुचि रहेगी. आय पूर्ववत् रहेगी. बजट बनाकर आगे बढ़ें. अपनों के लिए क्षमता से अधिक खर्च कर सकते हैं.

वृश्चिक  - लाभ और विस्तार में वृद्धि पर ध्यान देंगे. हितलाभ बढ़ाने का प्रयास होगा. विभिन्न उपलब्धियों को बढ़ावा मिलेगा. आर्थिक विषयों में सक्रियता रहेगी. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. साख सम्मान व फोकस बनाए रखेंगे. अनुबंध पक्ष में बनेंगे.

धनु - शुभ सूचनाएं प्राप्त होंगी. वाणिज्यिक लाभ के प्रयास फलेंगे. आय अच्छी बनी रहेगी. इच्छित प्रस्ताव मिलेंगे. फोकस बनाए रखेंगे. संपत्ति के मामले संवार पर बने रहेंगे. भवन व वाहन की खरीदी को बढ़ावा मिलेगा.

मकर - विविध योजनाएं निसंकोच आगे बढ़ाएंगे. लाभ प्रतिशत संवार पाएगा. चहुंओर शुभता का संचार रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य सहजता से करेंगे. आर्थिक मामले संवरेंगे. शुभ सूचनाएं प्राप्त होंगी. सभी मामलों में उछाल रहेगा.

कुंभ - आर्थिक विषयों में अतार्किक समझौते नहीं करें. जरूरी कार्यसूची बनाएं. प्रबंधन पर ध्यान दें. बजट से चलें. खोज परक गतिविधियों पर जोर रखें. महत्वपूर्ण निर्णय लंबित रह सकते हैं. बड़प्पन की सोच से काम लें.

Advertisement

मीन - आय का प्रतिशत ऊंचा रहेगा. पेशेवर वार्ताओं में प्रभावी रहेंगे. स्थायित्व के मामले संवरेंगे. नेतृत्व में सफलता मिलेगी. साझेदारी के प्रयास बेहतर रहेंगे. व्यापार को मजबूती देंगे. बड़े प्रयास साधेंगे. जोखिम लेने की सोच रहेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement