मेष (Aries):-
Cards:- The High Priestess
कुछ समय से परिस्थिति मुश्किल होने लगी है. बार-बार परिस्थितियों का दोहराव हो सकता है. इससे मानसिक दुविधा का सामना करना पड़ सकता है. इस दुविधा से बाहर निकलने के लिए किसी की सहायता ले सकते है. मन की शांति और सुकून के लिए कुछ समय कार्य क्षेत्र से कहीं दूर जा सकते हैं. विचारों का झुकाव आध्यात्मिकता की तरफ बढ़ सकता है. जीवन में आध्यात्मिकता और बढ़ेगी. अपने व्यवहार में सरलता और सहजता लाने का प्रयास करें. कुछ नए बदलाव जीवन में आ सकते है. संपत्ति को लेकर तनाव बढ़ सकता है. किसी करीबी को लेकर चिंतित हो सकते हैं. कार्य की अधिकता परेशान कर सकती है. कुछ लोगों के बदले चेहरे सामने आ सकते है. जीवनसाथी की तबीयत चिंतित कर सकती हैं. इस समय करीबी व्यक्ति के साथ किसी नए व्यवसाय की शुरुआत की बात कर सकते है. इससे कार्य को शुरू करने में आसानी रहेगी.
स्वास्थ्य: परिवार में छोटे बच्चे का स्वास्थ्य अचानक से आ काफी बिगड़ता जा सकता है. जिसके चलते अस्पताल में भर्ती करने की स्थिति आ सकती है.
आर्थिक स्थिति: अपने आमदनी और खर्चों का विवरण दूसरे को ना दें. इससे लोगों की ईर्ष्या आपसे बढ़ सकती है.
रिश्ते: अपने मित्रों को त्योहार पर उपहार देकर प्रसन्न होंगे.