scorecardresearch
 

आज 8 जनवरी 2024 का मेष राशिफल (Aries Horoscope): जोखिमपूर्ण प्रयासों से बचें, निजी मामलों पर फोकस रहेगा

जोखिमपूर्ण प्रयासों से बचें. घर परिवार का सहयोग बना रहेगा. संतुलित व्यवहार रखेंगे. अनुशासन अपनाएंगे. खानपान में सात्विकता रखेंगे. सेहत से समझौता न करें. अनजानों से दूरी रखें. नियमों की अनदेखी से बचें. बहस में न पड़ें.

Advertisement
X
मेष राशिफल
मेष राशिफल

मेष- सजगता से आगे बढ़ते रहें. परिस्थितियां अप्रत्याशित और अनियंत्रित बनी रह सकती हैं. परिजनों की सीख सलाह पर अमल रखें. आकस्मिक कारणों से कार्य प्रभावित हो सकता है. व्यवस्थागत नियमों और सुझावों पर ध्यान देंगे. व्यवस्था पर जोर रखेंगे. जोखिमपूर्ण प्रयासों से बचें. घर परिवार का सहयोग बना रहेगा. संतुलित व्यवहार रखेंगे. अनुशासन अपनाएंगे. खानपान में सात्विकता रखेंगे. सेहत से समझौता न करें. अनजानों से दूरी रखें. नियमों की अनदेखी से बचें. बहस में न पड़ें.

धनलाभ- हितलाभ पूर्ववत् बने रहेंगे. पेशेवर संबंध प्रभावित हो सकते हैं. स्मार्ट डिले की नीति बनाए रखें. अवसरों भुनाने का प्रयास बना रहेगा. तैयारी के साथ आगे बढ़ेंगे. निजी मामलों पर फोकस रहेगा. कार्य व्यापार सामान्य बनेगा. सहजता बनाए रखेंगे. आर्थिक मामले मिश्रित रहेंगे. दूरदर्शिता बढ़ाएं. उधार से बचें. मितभाषी रहें. शोधकार्य से जुड़े रह सकते हैं. धैर्य और भरोसा बनाए रखें.

प्रेम मैत्री- मन के मामलों में बड़प्पन दिखाएंगे. संबंधों में स्पष्ट रहेंगे. भावुकता से बचेंगे. अपनों की सीख समझ से आगे बढ़ेंगे. भेंटवार्ता में समय देंगे. मित्र सहयोगी होंगे. परिजनों का भरोसा बनाए रखेंगे. जल्दबाजी न दिखाएं. अवसर का इंतजार करें. प्रेम संबंधों में उतावली से बचें.

स्वास्थ्य मनोबल- निर्णय लेने में अनुभवियों की मदद बनाए रखें. स्वास्थ्य संकेतों के प्रति सजग रहें. संवेदनशीलता बनाए रहें. खानपान संवारें. मनोबल ऊंचा रखें.

Advertisement

शुभ अंक : 8 और 9

शुभ रंग : लाल

आज का उपाय : महादेव शिवशंकर की पूजा वंदना अभिषेक करें. ओम् नमः शिवाय एवं ओम् सों सोमाय का जाप करें. सावधानी बढ़ाएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement