scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

'इसलिए मैंने अपनी वर्जिनिटी बचाकर रखी'

'इसलिए मैंने अपनी वर्जिनिटी बचाकर रखी'
  • 1/12
कल्पनाएं करना और उन्हें जीने की इच्छा रखना अच्छी बात है. लेकिन मैं ईमानदारी से पूछना चाहूंगा कि थोड़ा सब्र रखने और इंतजार करने में क्या बुराई है? हमें क्यों लगता है कि सब कुछ जल्दी होना चाहिए. हमें फास्ट फूड चाहिए, फास्ट टैन चाहिए, फास्ट सेक्सुअल रिलेशनशिप. जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें अच्छी तरह से पता है कि मैं वर्जिन हूं.
'इसलिए मैंने अपनी वर्जिनिटी बचाकर रखी'
  • 2/12
वर्जिनिटी का ये लेबल मेरे ऊपर पिछले कुछ सालों से लगा हुआ है और वास्तव में मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है. हालांकि मैंने अपनी मर्जी से वर्जिन रहने का चुनाव किया है और यही बात है जो लोगों को सबसे ज्यादा परेशान करती है.
'इसलिए मैंने अपनी वर्जिनिटी बचाकर रखी'
  • 3/12
अब तक कई लोगों को यह पढ़कर हैरानी हो रही होगी कि 18 साल की उम्र के बाद भी मैंने किसी के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाया. मुझे यह स्वीकार करने में बिल्कुल हिचक नहीं है कि यह काफी मुश्किल हो सकता है. कई बार ऐसा हुआ कि जब मुझे अपने फैसले पर ही शक हुआ.
Advertisement
'इसलिए मैंने अपनी वर्जिनिटी बचाकर रखी'
  • 4/12
कई बार मुझे लगा कि मैं उस लड़की के साथ पार्टी में क्यों नहीं गया. मैं उसके साथ आगे क्यों नहीं बढ़ा... लेकिन इसका सीधा सा जवाब है कि मैं अपनी लाइफ में केवल उसी एक खास महिला के साथ इंटीमेट होऊंगा जिससे मैं शादी करूंगा. ऐसा कोई, जिसे मैं प्यार करूं और अपनी बाकी की पूरी जिंदगी उसके साथ बिताना चाहूं.
'इसलिए मैंने अपनी वर्जिनिटी बचाकर रखी'
  • 5/12
मुझे यह कहने में कोई दिक्कत नहीं है कि मैं थोड़ा सा ओल्ड स्कूल रोमांटिक हूं और हो सकता है कि यह मेरी ईसाई धर्म में आस्था का हिस्सा हो; लेकिन फिर भी यह मेरा व्यक्तिगत चुनाव ज्यादा है कि मैं खुद को किसी एक खास शख्स के लिए बचा कर रखूं.  मैं आपको बताता हूं कि मैंने ऐसा चुनाव क्यों किया?
'इसलिए मैंने अपनी वर्जिनिटी बचाकर रखी'
  • 6/12
मुझे लगता है कि शारीरिक संबंध बनाना दो लोगों के बीच प्यार की मजबूती का प्रतीक है. आप इसे किसी ग्लू की तरह सोचिए. अगर आप किसी के साथ इंटिमेट होते हैं तो आप कहीं ना कहीं उससे भावनात्मक और शारीरिक स्तर पर जुड़ जाते हैं. अगर आप उस बॉन्ड को तोड़ने की कोशिश करते हैं तो जैसे ग्लू से चिपकी किसी चीज को झटके से निकालने पर उस जगह पर निशान पड़ जाते हैं, वैसे ही आपके मन पर उस रिश्ते को तोड़ने के बाद भी होता है.
'इसलिए मैंने अपनी वर्जिनिटी बचाकर रखी'
  • 7/12
कैजुअल इंटिमेसी लंबे समय तक काम नहीं कर सकता है. यह कर ही नहीं सकता है. मेरा मानना है कि सबसे अच्छा यही है कि हम उस शख्स के साथ सेक्सुअल रिलेशनशिप में आएं जिससे हमें शeदी करनी हो. यह उस ख्याल के बिल्कुल विपरीत है जैसा मेरे कई साथी सोचते हैं कि बिना किसी रिलेशनशिप के भी इंटिमेट हुआ जा सकता है और यह भी अच्छा अनुभव होता है.
'इसलिए मैंने अपनी वर्जिनिटी बचाकर रखी'
  • 8/12
सीरियस रिलेशनशिप और सेक्सुअल रिलेशन के बारे में इससे मेरे मन में भ्रम पैदा होने लगता है. हाल ही में एक दोस्त से मेरी बातचीत हो रही थी, उसने तर्क दिया कि क्या मैं बिना टेस्ट ड्राइव किए हुए कार खरीद सकता हूं. मेरी पहली प्रतिक्रिया मेरी हंसी थी लेकिन फिर मुझे अचानक से सेक्सुअल रिलेशनशिप के बारे में उसकी सोच से धक्का लगा. वह कह रहा था कि रिलेशनशिप केवल एक ही बात के लिए अच्छा होता है और वह है शारीरिक संबंध.
'इसलिए मैंने अपनी वर्जिनिटी बचाकर रखी'
  • 9/12
कार का काम है चलना इसलिए रिलेशनशिप केवल यौन सुख के लिए है. कार से इंटिमेसी की यह एनॉलाजी (समानता) में बहुत से खामियां हैं. मुझे लगता है कि अगर मुझे इस कार वाली थ्योरी पर चलना हो तो मेरा पार्टनर एक शाइनी फरारी होनी चाहिए ना कि वाल्वो.
Advertisement
'इसलिए मैंने अपनी वर्जिनिटी बचाकर रखी'
  • 10/12
हमारी युवा पीढ़ी में देश में तेजी से कई चीजें बदल रही हैं और सेक्सुअल रिलेशनशिप को लेकर भी बहुत कुछ बदला है. एक दिन जब इस विषय पर मैं रिसर्च कर रहा था तो मुझे उम्मीद थी कि ब्रिटेन में युवाओं की बढ़ती सेक्सुअल एक्टिविटी पर मुझे चौंकाने वाला आंकड़ा हाथ लगेगा लेकिन मुझे जो पता चला, वह उम्मीद के विपरीत था. मैं हैरान रह गया.
'इसलिए मैंने अपनी वर्जिनिटी बचाकर रखी'
  • 11/12
ज्यादातर युवाओं की दिलचस्पी इसमें कम हो रही है. 2011 में 15-24 साल की उम्र वर्ग के करीब 27 प्रतिशत लोगों ने किसी भी तरह का सेक्सुअल संपर्क नहीं बनाया. 2002 के आंकड़ से भी यह ज्यादा है. 2002 में किसी भी तरह की सेक्सुअल ऐक्टिविटी में शामिल नहीं होने वालों का प्रतिशत 22 प्रतिशत ही था. मुझे तब लगा कि अपने आस-पास के लोगों में मैं ही केवल एक अकेला शख्स नहीं हूं...
'इसलिए मैंने अपनी वर्जिनिटी बचाकर रखी'
  • 12/12
जो लोग इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं खासकर वर्जिन्स. उन पर एक तरह का दबाव रहता है कि बाकी लोग वर्जिन नहीं हैं जबकि वे हैं, तो मैं आपको यकीन के साथ एक बात कह सकता हूं कि जो आपके सामने अपनी रोमांस औऱ लव लाइफ की शेखियां बघारते हैं, वह सच्चाई नहीं है. अक्सर लोग  झूठ बोलते हैं. जिंदगी हमेशा पहले होने का नाम नहीं है. जिंदगी में सब कुछ जल्दी ही नहीं होना चाहिए. यहां भी सब्र की जरूरत है. (फिन लाइमन नाम के युवक ने अपनी राय 'द गार्जियन' से शेयर की है)
Advertisement
Advertisement