कुछ परम्पराओं में इस पवित्र गुफा मंदिर को देवी मां
के शक्ति पीठों में सर्वाधिक पवित्र माना जाता है क्योंकि सती माता का सिर
यहां गिरा है. कुछ अन्य मान्यताओं के अनुसार लोग यह मानते हैं कि यहां सती
माता की दायीं भुजा गिरी थी. परंतु कुछ पाण्डुलिपियां इस विचार से सहमत
नहीं हैं, वहां यह माना गया है कि सती की दायीं भुजा कश्मीर में गांदरबल के
स्थान पर गिरी थी. निसंदेह श्री माता वैष्णो देवी जी की पवित्र गुफा में
मानवीय भुजा के पत्थर के अवशेष देखे जा सकते हैं, जो वरदहस्त के रूप में
प्रसिद्ध है.
Photo Credit: (Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board)