scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

जानिए, शिरडी साईं बाबा के हैरान कर देने वाले चमत्कार...

जानिए, शिरडी साईं बाबा के हैरान कर देने वाले चमत्कार...
  • 1/9
साईं बाबा को समाधि लिए 100 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर शिरडी में तीन दिनों का शताब्दी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. शिरडी में होने वाले विशेष समारोह में PM नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे और यहां एक रैली को संबोधित करेंगे.

जानिए, शिरडी साईं बाबा के हैरान कर देने वाले चमत्कार...
  • 2/9
ये तो हम सभी जानते हैं कि साईं बाबा के चमत्कार को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं. शिरडी के साईं की प्रसिद्धि दूर-दूर तक है और यह पवित्र धार्मिक स्थल महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित है. यह साईं की धरती है जहां साईं ने अपने चमत्कारों से लोगों को विस्मृत किया है. यही कारण है कि महाराष्ट्र में मौजूद साईं बाबा के मंदिर में दर्शन के लिए हजारों लोग यहां आते हैं. आइए जानें साईं बाबा के चमत्कारों के बारे में...
जानिए, शिरडी साईं बाबा के हैरान कर देने वाले चमत्कार...
  • 3/9
कुछ समय पहले महाराष्ट्र के मशहूर शिरडी के साईं बाबा मंदिर में चमत्कार देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. भक्तों ने दावा किया था कि द्वारका माई मंदिर की दीवार पर साईं बाबा का चेहरा उभर आया है. इसे देखने के लिए देश भर से श्रद्धालु वहां पहुंचे थे. साईं बाबा का चेहरा उभरने की ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थी. लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इसे महज एक अफवाह बताया था.
Advertisement
जानिए, शिरडी साईं बाबा के हैरान कर देने वाले चमत्कार...
  • 4/9
साईं बाबा के चमत्कारों को लेकर एक प्रचलित मान्यता के मुताबिक, शिरडी में मौजूद साईं बाबा के मंदिर के प्रसादालय में मौजूद साईं बाबा की मूर्ति की अंगुली से अचानक पानी की बूंदें टपकने लगीं थीं. कहा जाता है कि ये पानी करीबन एक घंटे तक निकलता रहा. साईं बाबा के इस चमत्कार को देखकर वहां मौजूद भक्त हैरान हो गए थे.
जानिए, शिरडी साईं बाबा के हैरान कर देने वाले चमत्कार...
  • 5/9
ये भी कहा जाता है कि एक बार दिवाली के अवसर पर साईं बाबा ने दीए जलाने के लिए एक दुकानदार से तेल खरीदना चाहा. लेकिन उस दुकानदार ने साईं बाबा को तेल देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद साईं बाबा ने पानी से उन दीपकों को जलाया था. जब शिरडी के लोगों ने साईं बाबा के इस चमत्कार को देखा तो वह उनके भक्त हो गए थे.
जानिए, शिरडी साईं बाबा के हैरान कर देने वाले चमत्कार...
  • 6/9
कहा जाता है कि एक बार साईं बाबा के भक्त बरसात में फंस गए थे. तब उन्होंने साईं बाबा से प्राथना की और साईं बाबा की प्राथना करते ही बारिश बंद हो गई. साईं बाबा के इस चमत्कार को देखकर लोग हैरान रह गए थे.

जानिए, शिरडी साईं बाबा के हैरान कर देने वाले चमत्कार...
  • 7/9
माना जाता है कि साईं बाबा को एक बार बहुत ज्यादा ठंड लग रही थी और उन्होंने ठंड से बचने के लिए हवन कुंड में अग्नि प्रजवलित की थी. कहा जाता है कि उस समय से अब तक वो अग्नि उस मंदिर में लगातार जल रही है.

जानिए, शिरडी साईं बाबा के हैरान कर देने वाले चमत्कार...
  • 8/9
ये भी कहा जाता है कि एक बार कुएं में 3 साल की बच्ची गिर गई थी. लेकिन तभी वह बच्ची अचानक कुएं से बाहर निकल जाती है. बाहर निकलने के बाद वह बच्ची बताती है कि साईं बाबा ने उसे निकाला है. साईं बाबा का ये चमत्कार देखकर सभी लोग साईं बाबा की जय यजकार करने लगे.
जानिए, शिरडी साईं बाबा के हैरान कर देने वाले चमत्कार...
  • 9/9
साईं बाबा के चमत्कार किसी से छुपे नहीं है. उनके चमत्कारों को लेकर कहा जाता है कि एक डॉक्टर था, उसके भतीजे को कैंसर हो गया था. उस डॉक्टर ने अपने भतीजे का हर जगह इलाज करवाया, लेकिन उसकी सेहत बिगड़ती जा रही थी. अंत में थक हारकर वह अपने भतीजे को शिरडी ले आया और यहां पर उसने लगातार अपने भतीजे को बाबा की धूनी दी. साईं बाबा की धूनी के चमत्कार से डॉक्टर के भतीजे का कैंसर ठीक हो गया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement