नौकरी के लिए व्रत और उसके नियम
- नौकरी के लिए 7 शनिवार का व्रत रखना उत्तम होता है
- इस दिन प्रातः काल उठकर सबसे पहले तेल में छाया देखकर, छायादान करें.
- दिन भर केवल जलाहार लें, अन्न का सेवन न करें.
- सायं काल पीपल के वृक्ष में जल डालें, वहीँ सरसों के तेल का दीपक जलाएँ.
- इसके बाद शनि के मंत्र "ॐ शं शनैश्चराय नमः" का 108 बार जाप करें
- सायंकाल उरद की खिचड़ी का सेवन कर सकते हैं.